पहला एनकाउंटर- 2.30 PM जब से गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर सिंह (SSP Sudhir Singh) बने हैं, तब से जनपद को अपराध मुक्त बनाने का अभियान जारी है। शुक्रवार को जिले में चार मुठभेड़ हुईं। इसकी शुरुआत लोनी इलाके से हुई। दोपहर करीब 2.30 बजे लोनी इलाके में बंथला नहर के पास मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों थाना विजय नगर इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में कोका कोला की एजेंसी पर हुई लूट में शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से लूटी हुई नगदी और अवैध हथियार बरामद किए हैं। उनके नाम मुकेश और नीटू बताए जा रहे हैं। उनसे पूछताछ में लूट में शामिल तीसरे बदमाश वीरेंद्र का नाम सामने आया।
यह भी पढ़ें
Video: Meerut Police ने 10 लाख रुपये लूटने वाले दो बदमाशों को Encounter में किया ढेर
दूसरा एनकांउटर- 8 PM लोनी में मुठभेड़ के बाद थाना विजय नगर पुलिस ने लूट में शामिल तीसरे बदमाश को धर दबोचा। रात करीब 8 बजे विजय नगर इंडस्ट्रियल एरिया में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 25 हजार रुपये इनामी बदमाश वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गाेली वीरेंद्र निवासी लाल क्वार्टर के पैर में लगी है। वीरेंद्र भी थाना विजय नगर इलाके में 7 जुलाई को कोका कोला गोदाम पर हुई लूट में शामिल था। उसके कब्जे से लूटी गई नगदी में से 40 हजार रुपये और अवैध हथियार बरामद किए। सीओ धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया था लेकिन उसने फायरिंग कर दी। इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। यह भी पढ़ें
Doctor से रंगदारी मांगने आए उदयपुर जेल में बंद बदमाशाें के गुर्गे Saharanpur में मुठभेड़ में गिरफ्तार
तीसरा एनकांउटर- 9 PM विजय नगर के बाद इंदिरापुरम पुलिस बदमाश पर कहर बनकर टूटी। रात करीब 9 बजे खोड़ा पुलिस लोधी चौक नहर की पटरी पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान स्कूटी सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए। रोकने का इशारा करने पर बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश फुरकान के पैर में गोली लगी। उसका साथी भागने में कामयाब रहा। फुरकान के कब्जे से चोरी की स्कूटी, लूट का मोबाइल और तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं। फुरकान पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लूट व स्नैचिंग के कई मुकदमे दर्ज हैं। यह भी पढ़ें