गाज़ियाबाद

Ghaziabad: होली से पहले शुरू होगा 2900 वर्ग मीटर एरिया में फैला ओपन थियेटर, जानिए कितना होगा किराया

Highlights

Ghaziabad का सबसे बड़ा ओपन थियेटर बनकर तैयार
सिटी फॉरेस्‍ट में GDA ने बनाकर किया तैयार
March में चालू कर दिया जाएगा ओपन थियेटर को

गाज़ियाबादFeb 15, 2020 / 02:44 pm

sharad asthana

गाजियाबाद। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में होली (Holi) से पहले महानगर के सबसे बड़े ओपन थियेटर के शुरू होने की उम्‍मीद है। गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) ने सिटी फॉरेस्‍ट (City Forest) में इसको बनाकर तैयार कर दिया है। अब इसे प्रतिदिन के हिसाब से लोगों को किराये पर दिया जाएगा। इसके लिए रेट भी तय कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Valentine Day पर गर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल देख रहा था युवक, पुलिस ने भेज दिया जेल

रेट किया गया फिक्‍स

ओपन थियेटर में सांस्कृतिक, सामाजिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जीडीए एक साल से आपेन थियेटर पर काम कर रहा था। इसके शुरू होने से सिटी फॉरेस्ट में फन, फूड, गेम्स और बोटिंग की सुविधा भी मिलेगी। जीडीए वीसी कंचन वर्मा का कहना है कि यह सिटी फॉरेस्ट में बनकर तैयार हो गया है। मार्च में ओपन थियेटर को चालू कर दिया जाएगा। इसको किराये पर दिया। इसका रेट भी फिक्स कर दिया गया है। ओपन थियेटर में 1500 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। जीडीए द्वारा बनाया गया यह दूसरा ओपन थिएटर है।
स्वर्णजयंती पार्क में भी है ओपन थिएटर

इसके अलावा इंदिरापुरम के स्वर्णजयंती पार्क में भी ओपन थिएटर बना था। उसमें 500 लोगों के ही बैठने की व्‍यवस्‍था है। जानकारी के अनुसार, जीडीए ने इसका रेट 5900 रुपये तय किया है। हरियाली के बीच कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए रोज के हिसाब से 5900 रुपये देने होंगे। इसके जीएसटी अलग से लिया जाएगा। साथ ही यहां आने वाले लोगों को सिटी फॉरेस्ट में एंट्री के लिए शुल्क भी अदा करना होगा।
यह भी पढ़ें

Valentine Day पर हिंदुस्‍तानी ने किया चीन की सारा का कन्‍यादान

ये हैं खाशियत

– बैठने और स्टेज के लिए है अलग-अलग जगह
– लाइट और साउंड एरिया अलग से किया गया है डिजाइन किया है
– करीब 2900 वर्ग मीटर एरिया में फैला है यह
– 1500 लोग बैठ सकते हैं यहां पर
– थियेटर को बनाने में आई है करीब 20 लाख रुपये की लागत

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad: होली से पहले शुरू होगा 2900 वर्ग मीटर एरिया में फैला ओपन थियेटर, जानिए कितना होगा किराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.