
Ghaziabad New Name Gajnagar or Harnandi Nagar: उत्तर प्रदेश में एक और जिले का नाम बदलने की कवायद चल रही है। इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब गाजियाबाद के नाम को बदलने की चर्चा तेज हो गई है। इसे लेकर गाजियाबाद नगर निगम की बैठक में एक प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें जिले का नाम बदलकर गजनगर या हरनंदी नगर रखने पर विचार चल रहा है।
पिछले कुछ दिनों से हिंदू संगठनों की ओर से गाजियाबाद जिले के नाम बदलने की मांग की जा रही है। गाजियाबाद नगर निगम की बैठक में पहली बार इस मुद्दे पर चर्चा हुई। गाजियाबाद के लिए दो नए नाम गजनगर और हरनंदी नगर सुझाए गए हैं। भाजपा पार्षद संजय सिंह ने मीटिंग में इस प्रस्ताव को पेश किया था। न्यूज 24 के अनुसार, इसको लेकर गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल का कहना है कि कई लोगों ने जिले के नाम बदलने की अपील की है। पहली बार इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुई।
Updated on:
09 Jan 2024 12:53 pm
Published on:
09 Jan 2024 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
