गाज़ियाबाद

गाजियाबाद के सांसद ने जिला अस्पताल को दिए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

गाजियाबाद अस्पताल पहुंची सांसद की बेटी ने कहा जल्द और कंसंट्रेटर भी कराया जा रहा है इंतजाम हर संभव मदद कराने का दिया आश्वासन

गाज़ियाबादMay 08, 2021 / 08:09 pm

shivmani tyagi

ghazibad mp

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad news) ऑक्सीजन ( oxygen ) की कमी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय ( District Hospital ) के लिए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ( oxygen concentrators ) की व्यवस्था की है। यह कंसंट्रेटर उन्होंने अपनी पुत्री के माध्यम से शुक्रवार की शाम अस्पताल में पहुंचाएं।
यह भी पढ़ें

कोरोना कर्फ्यू के दौरान हो रही थी शूटिंग, पुलिस ने मामला किया दर्ज

गाजियाबाद में एका-एक कोविड-19 (COVID-19 virus ) संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके कारण यहां ऑक्सीजन की भी एकाएक डिमांड बढ़ गई है। अस्पताल के अलावा घरों में रहकर उपचार कर रहे संक्रमित मरीजों को भी ऑक्सीजन की आवश्यकता हो रही है। संक्रमित मरीजों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए इधर से उधर चक्कर लगाने को मजबूर हैं लेकिन आसानी से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह शुक्रवार शाम ऑक्सीजन के पांच कांस्ट्रेटर लेकर जिला संयुक्त अस्पताल पहुंची और उन्हें अस्पताल को सौंप दिया। माना जा रहा है कि इसके बाद यहां भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन के लिए ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री जी इन्हें क्या दीजियेगा? ऑक्सीजन या मुक़दमा, अजय कुमार लल्लू का सीएम योगी से सवाल

इस दौरान सांसद वीके सिंह के सहयोगी कुलदीप चौहान ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण से ग्रसित जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की राहत देने के लिए पांच ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर जिला संयुक्त अस्पताल को सौपे गए हैं। इस तरह के ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर जिले में अन्य अस्पतालों में भी उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके। उधर मृणालिनी सिंह ने भी कहा कि इस कोरोना काल के दौरान हर दुःख की घड़ी में उनका पूरा परिवार लोगों के साथ खड़ा है और प्रयास किया जा रहा है कि जिले के अन्य अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति सही तरह से और समय पर हो सके।
यह भी पढ़ें

एक सप्ताह तक के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी, उत्तर भारत में बन रही पश्चिमी विक्षोभ की श्रंखला

यह भी पढ़ें

Oxygen Crisis : जानिये क्या है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और कोरोना संक्रमितों के लिए है कितना कारगर

यह भी पढ़ें

अस्पताल ने वसूला ज्यादा बिल तो इस नंबर पर करें Whatsapp, तुरंत दर्ज होगी FIR

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद के सांसद ने जिला अस्पताल को दिए पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.