गाज़ियाबाद

प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए डीएम ने शहर में शुरू कराया यह काम- देखें वीडियो

Highlights

भाई दूज के दिन देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा गाजियाबाद
प्रदूषण से राहत के लिए डीएम ने कराया यह काम
जिले में सबसे ज्यादा प्रदूषण की गिनाई यह बड़ी वजह

गाज़ियाबादOct 30, 2019 / 06:26 pm

Nitin Sharma

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा आंका जा रहा है। जिसके कारण यदि पूरे देश में वायु प्रदूषण का आकलन किया जाए, तो सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर गाजियाबाद माना जा रहा है ।क्योंकि यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 476 पर पहुंच चुका है। जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को सांस लेने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । खासतौर से बुजुर्ग और बच्चों पर इसका प्रभाव पढ़ रहा है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने पेड़ों की धुलाई कराकर इसे कम कराने के प्रयास शुरू कर दिये है।

नशेडियों ने सिर्फ इसलिए कर दी केयरटेकर की हत्या, वजह जानकर चौंक गये सभी लोग

प्रशासन का दावा प्रदूषण कम करने के लिए उठाये जा रहे सख्त कदम

वहीं गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा अभी भी यह दावा किया जा रहा है कि प्रशासनिक तौर पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जो भी सख्त कदम उठाने चाहिए। वह उठाए जा रहे हैं। लोनी इलाके में भी तमाम ऐसी फैक्ट्रियों को सील किया जा चुका है। इसके साथ ही तमाम ऐसे लोगों पर मुकदमें भी दर्ज कराए जा चुके हैं। जो लगातार वायु प्रदूषण करते हुए नजर आए हैं। इसके साथ ही पार्क से लेकर सड़कों पेड़ों की धुलाई से लेकर वह सभी काम किये जा रहे है। जिस से प्रदूषण कम हो।

दिवाली के बाद घातक बना प्रदूषण, अस्पताल में लगी मरीजों की लाइन- देखें वीडियो

गोवर्धन के अगले दिन सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा जिला

गाजियाबाद में इन दिनों में अक्सर एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ जाता है ।खासतौर से दिवाली के समय पर एयर क्वालिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा इजाफा होता है । जिसके चलते मंगलवार को गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 446 आंका गया। वहीं बुधवार की सुबह 476 पर एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंच गया है।

Hindi News / Ghaziabad / प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए डीएम ने शहर में शुरू कराया यह काम- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.