यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव के लिए मायावती ने खेला दांव,बीजेपी को मात देने के लिए इस नेता के नाम पर लगाई मुहर
राष्ट्रीय अखबार में प्रकाशित हुआ विज्ञापन 17 फरवरी के अंक में गाजियाबाद में एक राष्ट्रीय अखबार में विज्ञापन प्रकाशित हुआ। इसमें मुस्लिम समाज के 12 लोगों की फोटो लगी हुई अपील दर्शाई गई है। इसमें उनकी तरफ से भारतीय जनता पार्टी से चौधरी ब्रजपल सिंह तेवतिया को टिकट देने की मांग की गई है। इनमें ज्यादातर ग्राम प्रधान और सभासदों की फोटो हैं। इसमें उन्होंने ब्रजपाल सिंह तेवतिया की तारीफ करते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट देने की मांग की। आपको बता दें कि अगस्त 2016 में भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया पर बदमाशों ने एके-47 व अन्य हथियारों से फायरिंग की थी। 2012 के विधानसभा चुनाव में वह मुरादनगर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। उन्हें गृहमंत्री राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है। अब फिर उसे वह लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी ठाक रहे हैं। यह भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने देशवासियों को दिया अब तक का सबसे बड़ा ताेहफा
वीके सिंह कर चुके हैं गाजियाबाद से चुनाव लड़ने का ऐलान गाजियाबाद से वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। उनका कहना है कि उन्होंने गाजियाबाद में काफी कार्य कराए हैं। यहां की जनता उन्हें पसंद करती है। जनरल वीके सिंह पर भी बाहरी होने का ठप्पा लगा हुआ है। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें पैराशूट कैंडिडेट के तौर पर गाजियाबाद से उतारा गया था। उससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह को भी यहां से पैराशूट कैंडिडेट के तौर पर उतारा गया था। यह भी पढ़ें