यह भी पढ़ें
जानिये, कौन है राकेश वर्मा जिसके कारण जींस कारोबारी ने खत्म किया हंसता-खेलता परिवार
यह था मामला घटना मंगलवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना इंदिरापुरम इलाके के वैभव खंड स्थित कृष्णा सफायर सोसायटी में घटी थी। 805 नंबर फ्लैट में रहने वाले गुलशन ने अपनी पत्नी परमीना और मैनेजर संजना के साथ आठवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले गुलशन के दो बच्चों रितिक और रितिका की हत्या कर दी गई थी। सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया गया था। इसमें गुलशन ने अपने साढ़ू राकेश वर्मा को जिम्मेदार ठहराया था। घर की दीवार पर सुसाइड नोट के अलावा 10 हजार रुपये भी चिपके मिले थे। इसमें 500 रुपये के 18 नोट थे जबकि बाकी 100-100 के नोट थे। साथ ही में लिखा था कि ये उनकी क्रियाकर्म के पैसे हैं। यह भी पढ़ें