क्या है पूरा मामला?
पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि 27 अगस्त की रात को हम तीनो अमर की मोटरसाइकिल पर भोजपुर-मोदीनगर रोड पर खजरपुर गांव के चंदकिराम गेट पर घूम रहे थे। तभी अमर के मोबाइल पर विजय का मिस्ड कॉल आया। जब अमर ने विजय को कॉल बैक किया तो उसने कहा कि भटजन वाले रास्ते पर उसकी बाइक का तेल ख़त्म हो गया है। हम तीनो उसे लेने चले गए। विजय को हमलोग वेदपाल के पेट्रोल पंप पर छोड़कर चले गए। हम वहां से मोदीनगर की ओर जा रहे थे ज्ञानस्थली स्कूल से जैसे ही आगे बढे तो देखा कि मोदीनगर के महेश तायल के ट्यूबवेल के पास कोई बाइक खड़ी है। जैसे ही हम बाइक के पास पहुंचे तो पास के ही गन्ने के खेत से एक आदमी आया और कहने लगा कि तुम मेरी गाड़ी चोरी करने आये हो। वो हमलोग के साथ गली -गलौच करने लगा। हम उसे समझा रहे थे कि ऐसी बात नहीं है फिर भी वो लगातार हमलोग से बहस कर रहा था।
यह भी पढ़ें