गाज़ियाबाद

उत्‍तर प्रदेश के इस शहर में जला दी गई होली, बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड

गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में कुछ शरारती तत्वों ने लगा दी होली में आग

गाज़ियाबादFeb 28, 2018 / 11:02 am

sharad asthana

गाजियाबाद। विजय नगर इलाके में अचानक उस वक्त हड़‍कंप मच गया, जब कुछ शरारती तत्वों ने मंगलवार को ही होली में आग लगा दी। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही आनन-फानन में होली को बुझाने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक होली जल चुकी थी।
होली से पहले इस काम को रोकने के लिए रेड लाइट एरिया पहुंचे अधिकारी, प्रतिबंधित सामान बरामद

बाइक सवार युवकों ने की हरकत

आपको बताते चलें कि 1 मार्च को होलिका दहन है। इसके लिए जगह-जगह होली तैयार हो चुकी है। विजय नगर इलाके में भी लोगों ने हर साल की भांति इस बार भी होली लगाई हुई थी। इसका दहन 1 मार्च को पूजन के बाद किया जाना था। मंगलवार को कुछ शरारती तत्वों ने अचानक ही होली में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। जैसे ही लोगों ने होली को जलते हुए देखा तो आनन-फानन में दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक होली पूरी तरह जल चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने होली में आग लगाने वाले शरारती तत्वों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के लोगों का कहना है कि एक बाइक पर सवार दो युवक आए और होली में आग लगा कर फरार हो गए।
1 मार्च को है होलिका दहन और यह है शुभ मुहूर्त , राशियों के अनुसार खेलें रंग

जांच में जुटी पुलिस

वहीं कुछ लोगों का यह कहना है कि होली सड़क के किनारे लगी हुई थी, हो सकता है कि किसी शख्स ने जलती बीड़ी वहां फेंकी हो जिसके बाद होलिका में आग लगी है। इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष विजय नगर नरेश कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शरारती तत्व द्वारा होली में आग लगा दी गई है। सूचना के आधार पर जब तक मौके पर पुलिस पहुंची तो होली जल चुकी थी। स्‍थानीय लोगों के बयान के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। उधर, इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी गुस्सा है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने उस इलाके में गश्‍त बढ़ा दी है।
मिसाल- उत्‍तर प्रदेश के इस गांव में मुसलमान खेलते हैं होली और गाते हैं चौपाई

Hindi News / Ghaziabad / उत्‍तर प्रदेश के इस शहर में जला दी गई होली, बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.