गाज़ियाबाद

खुशखबरी: होली से पहले यूपी के इस एयरपोर्ट ये उड़ने लगेंगे विमान

इस बार होली का रंग 21 मार्च 2019 को खेला जाएगा

गाज़ियाबादJan 31, 2019 / 09:44 am

sharad asthana

खुशखबरी: होली से पहले यूपी के इस एयरपोर्ट ये उड़ने लगेंगे विमान

गाजियाबाद। दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एनसीआर व वेस्‍ट यूपी के लोगों को हिंडन एयरपोर्ट का इंतजार जल्‍द ही खत्‍म होने वाला है। हिंडन एयरपोर्ट से मार्च के पहले हफ्ते मतलब होली से पहले उड़ान की सुविधा मिलने लगेगी। इस बार होली का रंग 21 मार्च 2019 को खेला जाएगा। जबक‍ि मार्च के पहले हफ्ते में हिंडन से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। मार्च के पहले हफ्ते में यहां उड़ान सेवा को मंजूरी मिल गई है। यहां से 80 सीट की फ्लाइट को उड़ान भरने की मंजूरी मिली है।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर एसएसपी काे इसलिए मिला डीजीपी से सम्मान

80 सीटों वाला विमान भर सकेगा उड़ान

बताया जा रहा है कि इस साल मार्च के पहले हफ्ते में हिंडन एयरपोर्ट से विमान उड़ने लगेंगे। फरवरी तक काम पूरा करने को कहा गया है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हिंडन एयरबेस पर 80 सीटों वाले जहाज उड़ान भर सकेंगे। माना जा रहा है क‍ि एनसीआर और वेस्‍ट यूपी के लोगों को तोहफे के तौर पर जल्‍द ही केंद्र सरकार इसका ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें

पासपाेर्ट बनवाते समय बरते ये सावधानी, कभी नहीं हाेगी परेशानी

इन जिलों के लिए मिलेंगे विमान

हिंडन एयरपोर्ट के शुरू होने से एनसीआर और वेस्‍ट यूपी के लोगों को काफी फायदा होगा। अभी तक उन्‍हें विमान पकड़ने के लिए दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट जाना पड़ता है। गाजियाबाद में एयरपोर्ट शुरू होने के बाद वे दिल्‍ली जाने से बच जाएंगे। साथ ही आईजीआई एयरपोर्ट का भी काफी बोझ कम हो जाएगा। हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़, जैसलमेर, गोरखपुर, इलाहाबाद, कन्नूर, लखनऊ, चंडीगढ़, आगरा, कानपुर, बनारस, मुंबई, हरियाणा, जयपुर और पटना समेत कुल 18 शहरों के लिए उड़ान सेवा मिलेगी।

Hindi News / Ghaziabad / खुशखबरी: होली से पहले यूपी के इस एयरपोर्ट ये उड़ने लगेंगे विमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.