क्या है पूरा मामला ?
लोनी बॉर्डर थाने की एक महिला ने बताया कि उसकी तबियत खराब थी। बीपी लो हो गया था। उसने बीपी मापने की मशीन लेने के लिए अपने 14 साल के बेटे को पास के ही मेडिकल क्लिनिक पर भेजा। महिला ने आरोप लगाया कि क्लिनिक पर क्लिनिक के संचालक दीपक और मेडिकल स्टोर चलने वाले चंदू थे।
बच्चे के साथ की हैवानियत
महिला ने आरोप लगे कि दीपक और चंदू ने मिलकर उसके 14 साल के बेटे के मुंह में जबरदस्ती कपडा भर दिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर बच्चे के साथ कुकर्म किया। घटना की वीडियो भी बनाई। बच्चे को दोनों ने धमकाया भी कि यदि किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर दूंगा। मामले की जांच में जुटी पुलिस
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सभी तथ्यों की जांच करने के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे ताकि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।