गाज़ियाबाद

Video: छात्रा ने पहले दी 10वीं की परीक्षा और बाद में दी पिता व भाई को मुखाग्नि, इसके बाद कही ऐसा बात कि सब रो पड़े

– गाजियाबाद के कविनगर थाना इलाके में हुए हादसे में हुई थी पिता व भाई की मौत
– गुरुवार से ही शुरू हुई है सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा
– भाई ने उसी दिन पास किया कक्षा 6 में

गाज़ियाबादMar 08, 2019 / 12:14 pm

sharad asthana

Video: छात्रा ने पहले दी 10वीं की परीक्षा और बाद में दी पिता व भाई को मुखाग्नि, इसके बाद कही ऐसा बात कि सब रो पड़े

गाजियाबाद। कविनगर थाना इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आपका दिल भी पसीज जाएगा। बुधवार देर रात को पिता और पुत्र की हादसे में मौत हो गई। अगले दिन हादसे में मरे शख्‍स की बेटी ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी। इसके बाद उसने वापस आकर पिता व भाई को मुखाग्नि दी। वहीं, शहर में यह दर्दनाक हादसा सुनकर लोगों की आंखें नम हो गईं। स्‍थानीय लोगों ने योगी सरकार से भी मदद की अपील की है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: आचार संहिता से पहले आज पीएम मोदी करेंगे यूपी के इस जिले में एयरपोर्ट का उद्घाटन- देखें वीडियो

अवंतिका जेपीवी अपार्टमेंट में रहते थे रविंद्र

43 वर्षीय रविंद्र सागर थाना कविनगर इलाके की अवंतिका जेपीवी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनका एक 11 वर्षीय पुत्र गर्भित और एक पुत्री रिया है। रिया कक्षा 10 में पढ़ती है। उसकी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से ही शुरू हुई है। रविंद्र घर के बाहर ही क्रॉकरी की दुकान चलाते थे। उनके साथ घर में उनकी पत्नी रीना, बेटा, बेटी और मां लक्ष्मी देवी रहते थे। रविंद्र के बड़े भाई अनिल सागर रेलवे में डायरेक्टर हैं। उनकी भी दो बेटियां हैं।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री आज करेंगे मेट्रो का उद्घाटन, अखिलेश यादव ने कहा- आखिरी बार…

इकलौता बेटा था ग‍र्भित

गर्भित दो भाइयों के परिवार में इकलौता पुत्र था। उसका कक्षा 6 का रिजल्ट आया था, जिसमें वह पास हो गया था। इस खुशी में गर्भित और रिया ने अपने पिता से होटल का खाना खाने के लिए आग्रह किया था। इस पर रविंद्र बेटे गर्भित के साथ बाइक पर ढाबे पर खाना लेने गए थे। शास्‍त्री नगर पेट्रोल पंप के पास एक तेज गति वाहन ने उनकी बाइक में टक्‍कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गर्भित की दोनों टांगें कट गईं। वह बेसुध हालत में वहां मौजूद लोगों को अपनी बहन का नंबर बता रहा था।एक कार सवार ने उसे गंभीर हालत में सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पर उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस शहर में जुमे की नमाज पर विशेष नजर, सेना ने भी बढ़ार्इ चौकसी, इसके पीछे है ये बड़ी वजह

पिता का सपना पूरा करने की इच्‍छा

रविंद्र की बेटी रिया का गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा थी। जबक‍ि पिता और भाई के शव पोस्टमार्टम हाउस में थे। इसके बावजूद रिया ने पहले अपना पेपर दिया। इसके बाद उसने अपने पिता और भाई को मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। रिया रो-रोकर बार-बार अपने पिता की चिता के सामने कह रही थी कि वह अपने पिता का सपना पूरा करते हुए एक अच्छी डॉक्टर बनेगी। रिया का कहना है कि उसके पिता का सपना था कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बने।
यह भी पढ़ें

नेशनल हाईवे पर सफर के दौरान यात्रियों को मिलेंगी ये सरकारी सुविधाएं

परिवार में नहीं है कोई कमाने वाला

इस हादसे में पिता और पुत्र दोनों की ही मौत हो गई। उनके परिवार में अब कोई कमाने वाला भी नहीं है। हर किसी के मन में यह सवाल है कि आखिर अब इस परिवार का लालन-पालन किस तरह से होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस वाहन ने पिता और पुत्र को कुचला है, वह भाग गया था। अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से परिवार की मदद की भी अपील की।
यह भी पढ़ें

मेरठ बवालः 22 उपद्रवी थे शामिल, इन पर घोषित किया गया इनाम, पुलिस ने शुरू की ये कार्रवार्इ

Hindi News / Ghaziabad / Video: छात्रा ने पहले दी 10वीं की परीक्षा और बाद में दी पिता व भाई को मुखाग्नि, इसके बाद कही ऐसा बात कि सब रो पड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.