गाज़ियाबाद

Breaking- सपा का साथ छोड़कर इस पूर्व विधायक ने ज्‍वाइन की बसपा

Highlights

BSP कार्यालय पर ज्‍वाइन की पार्टी
जिलाध्‍यक्ष ने BSP में कराया शामिल
लोकसभा चुनाव में BJP उम्‍मीदवार से हार गए थे

गाज़ियाबादFeb 06, 2020 / 02:13 pm

sharad asthana

गाजियाबाद। पूर्व विधायक सुरेश बंसल (Suresh Bansal) ने घर वापसी कर ली है। उन्‍होंने गुरुवार को बसपा (BSP) कार्यालय पर सपा (Samajwadi Party) का साथ छोड़कर बसपा में फिर से एंट्री की है। गाजियाबाद (Ghaziabad) बसपा के जिलाध्‍यक्ष कुलदीप कुमार ने उनको पार्टी ज्‍वाइन कराई।
यह भी पढ़ें

Video: सीएए के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने हाथों पर मेहंदी से लिखा संदेश

2012 में जीता था चुनाव

बता दें कि सुरेश बंसल गाजियाबाद सदर सीट से बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। उनको गाजियाबाद में राजनीति का पुराना खिलाड़ी माना जाता है। वर्ष 2012 में उन्‍होंने बसपा के टिकट पर गाजियाबाद विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। इसके बाद 2017 के चुनाव में वह भाजपा के अतुल गर्ग से हार गए थे। इसके बाद भी वह पार्टी में सक्रिय रहे। 2019 लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में गाजियाबाद सीट सपा के खाते में चली गई थी।
यह भी पढ़ें

मायावती ने बसपा के इस बड़े नेता और उनकी पत्‍नी को पार्टी से निकाला

चुनाव से पहले ज्‍वाइन की थी सपा

सपा ने यहां से सुरेंद्र कुमार मुन्‍नी को टिकट दे दिया था लेकिन ऐन वक्‍त पहले सुरेश बंसल को पार्टी ज्‍वाइन कराकर उनको मौका दिया गया। गठबंधन के बावजूद चुनाव में वह भाजपा के उम्‍मीदवर जनरल वीके सिंह से हार गए थे। इसके बाद बसपा और सपा की राहें फिर से अलग-अलग हो गई थीं। सुरेश बसंल को पार्टी का काफी वफादार माना जाता है। गुरुवार को उन्‍होंने पार्टी कार्यालय पर बसपा ज्‍वाइन कर अपनी घर वापसी कर ली है।

Hindi News / Ghaziabad / Breaking- सपा का साथ छोड़कर इस पूर्व विधायक ने ज्‍वाइन की बसपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.