गाज़ियाबाद

यूपी के इस जिले में रजिस्‍ट्री पर लगी रोक- देखें वीडियो

जिलाधिकारी ने फ्री होल्‍ड रजिस्‍ट्री पर लगाई रोक

गाज़ियाबादDec 08, 2018 / 04:06 pm

sharad asthana

यूपी के इस जिले में रजिस्‍ट्री पर लगी रोक- देखें वीडियो

गाजियाबाद। डीएम ने जनपद में फ्री होल्ड की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। इस कारण सरकार को करीब 6 करोड़ प्रतिदिन का नुकसान हो रहा है। इससे तहसील में बैठे बैनामा लेखक और वकीलों का काम भी ठप्प हो गया है। जिन लोगों ने मजबूरी में अपनी प्रॉपर्टी के लिए एडवांस लिया था, अब वह रजिस्ट्री नहीं कर पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बुलंदश्‍ाहर हिंसा मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज

रोजाना होती थीं 700 रजिस्ट्रियां

एडवोकेट रामानंद गोयल का कहना है क‍ि गाज़ियाबाद की तहसील में रोजाना करीब 700 रजिस्ट्रियां होती थीं। इनसे करीब 6 करोड़ रुपये का राजस्व सरकार को जाता था। कुछ दिन पहले डीएम फ्री होल्ड प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर रोक लगा छी थी। बैनाम लेखकों की मानें तो उस दिन से महज 40 या 45 रजिस्ट्री हो रही हैं। उधर, तहसील में कुछ ऐसे भी दिखे, जो अपनी प्रॉपर्टी बेचना चाहते थे और एडवांस भी ले चुके थे। इस आदेश के बाद उनकी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी नहीं हो पा रही है। तहसील में आए एक शख्स ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए एक प्लॉट बेचा था। उसका बयाना भी ले लिया था। अब उसकी रजिस्ट्री होनी थी।
यह भी पढ़ें

ट्रैफिक रूल्‍स तोड़ने वाले इन 633 लोगों का सस्‍पेंड होगा लाइसेंस, लिस्‍ट में देखें कहीं आपका नाम तो नहीं है

Hindi News / Ghaziabad / यूपी के इस जिले में रजिस्‍ट्री पर लगी रोक- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.