8 लोगों ने कर दी युवक की हत्या, वीडियो में दिखा यह खौफनाक नजारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो एक शख्स ने दूसरा रास्त निकाल लिया। युवक ने 100 नंबर पर कॉल कर फायरिंग की सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि कई जगह से फायरिंग की सूचना मिली थी। लेकिन मौके पर जाकर जांच की गई तो वह फर्जी निकली। पुलिस की माने तो सूचना देने वाले शख्स से पूछताछ की गई। शख्स ने पुलिस को बताया कि देर रात पटाखे फोड़ने की शिकायत पर पुलिस कोई रेस्पांश नहीं दे रही थी। जिसकी वजह से फायरिंग की सूचना दी।
एसपी सिटी डॉ. मनीष मिश्र ने बताया कि देर रात पटाखे की चलने की शिकायत मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बच्चे पटाखे चलाते मिले। उनके परिवार के लोगों को समझाकर पटाखे चलने बंद कराए गए।