गाज़ियाबाद

Cheap houses : नवरात्रि में घर खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, जीडीए बेचेगा बेहद सस्ते घर, बस करना होगा ये काम

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) नवरात्रि के दौरान करीब 272 व्यवसायिक भूखंड और 31 आवासीय भूखंड के अलावा 595 ईडब्ल्यूएस मकानों की नीलामी करेगा। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि नवरात्रि में बहुत से लोग प्रॉपर्टी खरीदना शुभ मानते हैं। ऐसे लोग नीलामी में हिस्सा लेकर बेहद सस्ते घर खरीद सकते हैं।

गाज़ियाबादSep 14, 2022 / 01:47 pm

lokesh verma

house

गाजियाबाद में जीडीए नवरात्रि के दौरान करीब 272 व्यवसायिक भूखंड और 31 आवासीय भूखंड के अलावा 595 ईडब्ल्यूएस मकानों को नीलाम करने की तैयारी कर रहा है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के अधिकारियों का मानना है कि नवरात्र के समय में बड़ी संख्या में लोग प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त करते हैं। इसलिए नवरात्र में ऐसी संपत्तियां जो लंबे समय से नहीं बिक पाई है। ऐसी सभी संपत्तियों को चिन्हित कर लिया गया है। अब इन्हें नवरात्रि के दौरान नीलाम किया जाएगा। जिसका पूरा खाका भी तैयार कर लिया गया है।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि जीडीए की तमाम ऐसी संपत्ति हैं, जो काफी समय से किसी कारणवश नहीं बिक पाई है। ऐसी सभी संपत्तियों को चिन्हित कर लिया गया है। पितृपक्ष के बाद नवरात्रि में ऐसी सभी संपत्तियों को नीलाम किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं में व्यावसायिक और औद्योगिक संपत्ति जीडीए की लगातार बिक रही है।
यह भी पढ़े – वाहनों के रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स पर सरकार देगी शत-प्रतिशत छूट

प्रॉपर्टी खरीदने का बड़ा अवसर

त्रिपाठी ने बताया कि जीडीए की इंद्रप्रस्थ और मधुबन बापूधाम योजनाओं में लोगों ने प्रॉपर्टी की काफी खरीद-फरोख्त की है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग नवरात्र में ही प्रॉपर्टी खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए नवरात्र में ऐसे तमाम लोगों को प्रॉपर्टी खरीदने का अवसर मिलेगा, जो काफी समय से प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक थे।
यह भी पढ़े – किराएदार ने गलत काम किया तो मकान मालिक के खिलाफ भी दर्ज होगा केस

बहुत कम रेट में मिलती है प्रॉपर्टी

उन्होंने बताया कि नीलामी के दौरान लोगों को बहुत की कम रेट में प्रॉपर्टी उपलब्ध हो जाती है। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार जीडीए की नीलामी वाली सारी संपत्ति नवरात्रि में सेल आउट हो जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / Cheap houses : नवरात्रि में घर खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, जीडीए बेचेगा बेहद सस्ते घर, बस करना होगा ये काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.