दरअसल, लॉकडाउन 4.0 के दौरन शर्तो के साथ यूपी के हर जिले में छूट दी गई थी। दुकानदारों से भी नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। हालांकि, दिल्ली—गाजियाबाद बॉडर खुलने के बाद कोरोना संक्रमित मामलों को इजाफा देखा गया। जिसके बाद गाजियाबाद के डीएम ने बॉर्डर को सील किया है।
लॉकडाउन 4.0 में नोएडा—दिल्ली बॉर्डर को खोला नहीं गया था। गौतमबुद्ध् नगर प्रशासन और पुलिस कमिश्नर ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए सरकार से दिशा—निर्देश मिलने की बात कहीं थी। हालांकि, अभी नोएडा—दिल्ली बॉडर खोला नहीं गया है। उधर गाजियाबाद प्रशासन ने बॉर्डर सल कर दिया है।