यह भी पढ़ें
Diwali पर लक्ष्मी की कृपा के लिए इस दुर्लभ पक्षी की बलि चढा़ते हैं लोग, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
यह है मामला दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर का नाम सतेंद्र त्यागी है। वह राजनगर (Raj Nagar) के रहने वाले हैं। उन्होंने 2016 में रेमो डिसूजा के खिलाफ धाेखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। मामला फिल्म ‘अमर… मस्ट डाई’ से जुड़ा हुआ है। सतेंद्र त्यागी के रेमो के साथ पारिवारिक संबंध थे। आरोप है कि रेमो ने सतेंद्र त्यागी से फिल्म में दोगुना मुनाफे का झांसा देकर 5 करोड़ रुपये लगवाए। इसके बदले में सतेंद्र त्यागी को कहा गया कि इसके बदले में एक साल में उनको 10 करोड़ रुपये मिलेंगे। अंडरवर्ल्ड से मिली जान से मारने की धमकी सतेंद्र त्यागी का कहना है कि फिल्म ‘अमर… मस्ट डाई’ में जरीन खान और राजीव खंडेलवाल ने भूमिका निभाई थी। 2013 में रेमो ने फिल्म में 5 करोड़ रुपये लगवाए थे। जब उनको रुपये वापस नहीं मिले तो उन्होंने रेमो से अपना पैसा मांगा। इस पर उनको 13 दिसंबर 2016 को अंडरवर्ल्ड से जान से मारने की धमकी मिली।
यह भी पढ़ें