यह भी पढ़े – बांके बिहारी मंदिर के मार्गों की CCTV कैमरे से होगी निगरानी, योजना पर काम शुरू नगर निगम ने नियमों में किए बदलाव दरअसल नगर निगम ने कुत्तों के रजिस्ट्रेशन के लिए पिछले वर्ष से ही कवायद शुरू की हुई है। जिसमें एक हज़ार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भी तय की गई थी। इसके तहत कुत्ते पालने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन भी करवाए गए। लेकिन जो उम्मीद नगर निगम को थी, उस तरह का रिस्पांस कुत्ते पालने वाले लोगों ने नहीं दिखाया। जिसके कारण अब रजिस्ट्रेशन की मात्रा भी बेहद कम की गई है। नगर निगम ने नियमों में बदलाव किए हैं। अब नगर निगम ने रजिस्ट्रेशन फीस कम करते हुए मात्र ₹200 किया है।
यह भी पढ़े – गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर प्रशासन का शिकंजा, दिया सर्वे का आदेश एक सितंबर से रजिस्ट्रेशन में सख्ती नगर निगम के अधिकारी डॉ. अनूप सिंह ने बताया कि कुत्ता पालने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है लेकिन उसके बावजूद भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो अपने कुत्ते को पालते हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। ऐसे में नगर निगम ने 1 सितंबर से उन लोगों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है।