दिल्ली का संपर्क शहर से बेहतर बनाने के लिए दिसंबर 2014 में शुरू हुई दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद नया बसअड्डा मेट्रो प्रॉजेक्ट की शुरुआत हुई थी। हालांकि, यह प्रोजेक्ट अब तक 4 डेडलाइन मिस कर चुका है, लिहाजा अब इस प्रॉजेक्ट के शुरू होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। अच्ची बात ये है कि लोगों का इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है, क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इस ट्रैक पर ट्रायल शुरू कर दिया है। अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस रूट के नवंबर तक जनता के लिए खोल दिया जाएगा। 9.41 किमी लंबे इस मेट्रो रूट पर 8 स्टेशन होंगे। इस प्रॉजेक्ट से करीब 3 लाख लोगों को लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है। मेट्रो आने से नया बस अड्डा से पुराना रेलवे स्टेशन तक जाना भी आसान हो जाएगा।
एयर कनेक्टिविटी के लिए बन रहा है हिंडन सिविलियन एयरपोर्ट
मेट्रो के साथ ही जिले के लोगों को इस वर्ष के आखिर तक एक और बड़ी सौगात हिंडन सिविलियन एयरपोर्ट के रूप में मिल सकती है। दरअसल, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के पास 22,050 वर्ग गज जमीन पर बनने वाले इस एयर टर्मिनल का काम शुरू हो चुका है। इस मामले में जानकारी देते हुए एडीएम वित्त सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस टर्मिनल के लिए अथॉरिटी करीब 44 लाख रुपये रिलीज भी कर चुकी है। इस एयरपोर्ट से पहले फेज में चंड़ीगढ़ और लखनऊ इसके बाद में आगरा, कानपुर और बनारस के अलावा मुंबई, हरियाणा, जयपुर, पटना समेत कुल 18 शहरों के लिए यहां से उड़ान की सुविधा शुरू की जाएगी। यह एयरपोर्ट भी जनता के लिए इसी वर्ष खोल दिया जाएगा। पहली उड़ान दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी शहर से ज्यादा होने की वजह से लोगों को हवाई सफर की सुविधा देने के लिए सरकार ने यहां सिविलियन एयरपोर्ट की शुरुआत करने का फैसला किया है।
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए 100 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी
स्वच्छता सर्वेक्षण में मिली पहली रैंकिंग पाने वाले इस शहर को और स्वच्छ बनाने और जिले से प्रदूषण खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद में डीजल और पेट्रोल वाली बसों को रोड से हटाकर 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने का ऐलान कर दिया है। गाजियाबाद के कौशांबी से आगरा के बीच अक्टूबर में ई-बस चलाकर इसकी शुरुआत की जाएगी। स्मार्ट इलेक्ट्रिक पब्लिक ट्रांसपॉर्ट सिस्टम के तहत इन वाहनों को स्पेशल पर्पज वीइकल मॉडल पर 25 रूटों के लिए चयन किया गया है।
एलिवेटेड रोड के साथ ही कई अन्य प्रॉजेक्ट भी मिले
शहर की तस्वीर बदलने के लिए मेरठ रोड से सीधे यूपी गेट तक बने एलिवेटिड रोड की शुरुआत इसी वर्ष की गई। इस एलिवेटिड रोड ने दिल्ली के साथ हरियाणा के गुड़गांव जाने का रास्ता भी आसान कर दिया है। इसके अलावा न्यू लिंक रोड ने मेरठ रोड, जीटी रोड और एनएच-24 को आपस में जोड़ दिया है। वहीं, नया बस अड्डा से हिंडन पुल तक बने ग्रेट सेपरेटर ने भी मेरठ रोड तिराहे पर होने वाले ट्रैफिक जाम को समाप्त कर दिया है।