यह भी पढ़ें
बड़ा खुलासा: ये 50 हजार रुपये में बना रहे हैं सरकारी टीचर- देखें वीडियो
मंडोला गांव पहुंचे थे वीके सिंह रविवार को गाजियाबाद सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह विधायक और साथी कार्यकर्ताओं के साथ मंडोला गांव पहुंचे। मंडोला गांव के किसान काफी समय से धरने पर बैठे हैं। किसानों को जैसे ही वीके सिंह के आने की जानकारी मिली तो वे सड़कों पर उतर आए और काले झंडे दिखाने लगे। उन्होंने ‘जनरल डायर वापस जाओ, वापस जाओ’ के नारे भी लगाए। किसानों का कहना है कि दो साल से उन्हें धरने पर बैठाकर जनप्रतिनिधि गायब हो गए। उनके ऊपर लाठीचार्ज हुई, फसलें उजाड़ी गईं, मुकदमे हुए। उनका एक साथी मंगू शहीद भी हो गया और इन नेताओं को इतनी भी फुर्सत नहीं मिली। यह भी पढ़ें