इस रिपोर्ट के अनुसार कानपुर महिला संबंधी अपराध के मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। एनसीआरबी ने देश के जिन 19 महानगरों के आपराधिक आंकड़े जारी किए हैं। उनमें तीन महानगर प्रदेश के शामिल हैं इनमें लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद को शामिल किया गया है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, लखनऊ पहले, कानपुर दूसरे और गाजियाबाद तीसरे स्थान पर है।
दहेज प्रताड़ना के मामले सबसे ज्यादा रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष-2020 में कानपुर में महिला संबंधी अपराध के 1056 केस दर्ज किए गए। इसमें सबसे अधिक 547 मामले दहेज प्रताड़ना के दर्ज हुए। इसके अलावा 30 मामले दहेज हत्या के दर्ज किए गए हैं।
हिंसक अपराध घटा रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर में महिला संबंधी हिंसक अपराधों में पिछले वर्षों के मुकाबले कमी आई है। वर्ष-2018 में महिलाओं से हिंसक अपराध के 1167 मामले दर्ज किए गए थे। वर्ष-2019 में यह घटकर 672 और 2020 में 473 पर आ गए।
कब कितने केस दर्ज हुए साल – केस 2018 – 1574 2019 – 1315 2020 – 1056 सूबे में महिला संबंधी अपराध लखनऊ – 2636 कानपुर – 1056
गाजियाबाद – 341 वर्ष-2020 में किस तरह के कितने अपराध दहेज उत्पीड़न – 547 दहेज हत्या – 30 अपहरण – 161 गैंगरेप, गैंगरेप के बाद हत्या – 00 दुष्कर्म – 42
छेड़छाड़ – 146 पॉक्सो – 120 बच्ची से दुष्कर्म – 50 BY: KP Tripathi