2019 में बंद हो गयी थी सेवा वर्ष 2019 में तीन शहरों के लिए उड़ान शुरू की गयी थी। इनमें पिथौरागढ़, हुबली और कलबुर्गी शामिल रहे। लेकिन जहाज कंपनियों द्वारा तकनीक खराबी के कारण ये तीन उड़ान बंद हो गयी थी। फ़िलहाल हिंडन एयरपोर्ट से कोई भी उड़न नहीं नहीं चल रही है। सरकार हिंडन एयरपोर्ट से प्रयागराज और अयोध्या के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट बनने के साथ ही यह शर्त थी, कि इसके 150 किलोमीटर के दायरे से कोई भी यात्री उड़ान शुरू नहीं की जा सकेगी इसके कारण ही बड़ी एविएशन कंपनी 50 सीटर वाली उड़ान यहां से शुरू नहीं कर पा रही थी। इन शर्तों को अब को समाप्त कर दिया गया है। लखनऊ और प्रयागराज के लिए यहां से सबसे ज्यादा मांग है। इन शहरों के लिए यहां से उड़ानें शुरू होगी।
सेवा शुरू होने पर सभी कर्मचारी वापस बुलाए जाएंगे हिंडन एयरपोर्ट से अभी सारी सेवाएं बंद है। ऐसे में यहां तैनात कर्मचारियों को कई छोटे छोटे एयरपोर्ट्स पर भेजे गए है। एयरपोर्ट की सिक्योरिटी अभी यूपी पुलिस के हवाले है। ऐसे में जब एयरपोर्ट पैर फ्लाइट्स शुरू होने जा रही है तो सभी कर्मचारियों को वापस बुलाया जायेगा।
राम मंदिर के लिए भरेगी उड़ान सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता शहर के हर कोने से धार्मिक स्थलों को जोड़ न है। अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है। लोग यहां आसानी से पहुंच सके इसके लिए सरकार अयोध्या के लिए विशेष उड़ानों की करेगी। यात्रियों के लिए सबसे आसान सुविधा होगी। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद से अयोध्या और प्रयागराज जैसे धार्मिक शहरों के लिए सबसे पहले उड़ाने शुरू करने की इच्छा जाहिर की।
ये स्टोरी मिश्रा राजीवरंजन ने लिखी है। राजीव पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।