गाज़ियाबाद

मंदिर में हनुमान जी को चोला चढ़ाने से रोका तो 70 दलितों ने उठाया यह बड़ा कदम

गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में करीब 70 लोगों ने बाबा आंबेडकर की मूर्ति के पास बौद्ध धर्म की दीक्षा ली

गाज़ियाबादSep 17, 2018 / 09:48 am

sharad asthana

मंदिर में हनुमान जी को चोला चढ़ाने से रोका तो 70 दलितों ने उठाया यह बड़ा कदम

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। आरोप है कि दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले एक युवक को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। दलित युवक को हनुमान जी पर चोला चढ़ाने से भी मना कर दिया गया। आरोप है कि साहिबाबाद स्थित मंदिर के पुजारी ने उनसे कहा, तुम दलित हो, लिहाजा पहले ऊंची जाति वाले चोला चढ़ाएंगे। तुम अपना चोला मुझे दे दो, मैं ही चढ़ा दूंगा। आरोप है कि इसके बाद विरोध करने पर युवक से मारपीट भी की गई। इसकी शिकायत उसने पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद गुस्से में पीड़ित युवक समेत करीब 70 लोगों ने रविवार शाम बौद्ध धर्म अपना लिया। बौद्ध धर्म के धर्म प्रचारक के सामने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली गई। गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में बाबा आंबेडकर की मूर्ति के पास इन सभी लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली।
यह भी पढ़ें

अस्पताल में युवक की महिला ने चप्पलों से जमकर की पिटाई

मंगलवार को गया था मंदिर

पीड़ि‍त अरुण कुमार ने आरोप गलाया कि मंगलवार को वह भोपुरा स्थित शिव मंदिर में हनुमान जी को चोला चढ़ाने गए थे। वहां उन्‍हें जातिवाद की बात करते हुए चोला चढ़ाने से मना कर दिया। उन्‍होंने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ अपशब्‍द कहते हुए गालीगलौच की गई अौर जातिसूचक शब्‍द कहे गए। वह जब अपने परिजनों के साथ वहां फिर से पहुंचे तो उनके साथ भी गालीगलौच की गई। इसके बाद इस मामले में पंचायत भी बुलाई गई, जिसमें पुजारी ने अपनी गलती मानी। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: देश के लिए पदक जीतने वाली छात्रा के जिले में अन्य छात्राओं के साथ हुआ ऐसा कि आपको भी आ जाएगी शर्म

कहा- बौद्ध धर्म में नहीं होता है अपमान

पीड़ित का कहना है कि बौद्ध धर्म में किसी का अपमान नहीं किया जाता। वहां पर ऊंच-नीच नहीं देखी जाती, इसलिए उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया है। अरुण के भाई हिमांशु का कहना है क‍ि जब उस धर्म में उनकी इज्‍जत नहीं है तो फिर उन्‍होंने बौद्ध धर्म अपनाने का फैसला लिया। हालांकि, इस विषय में मंदिर की तरफ से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस को की गई शिकायत की कॉपी उनके पास है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं, बौद्ध धर्म की दीक्षा दिलवाने वाले धर्म प्रचारक का कहना है कि 65 से 70 लोगों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी गई है। उधर, आरोपी पुजारी का भी कहना है कि बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। इस तरह की बात उनके द्वारा नहीं कही गई है। यह सब पहले से ही सुनियोजित मामला लग रहा था। उधर, सीओ साहिबाबाद राकेश मिश्रा का कहना है क‍ि मामले की जांच की जा रही है।
देखें वीडियो: दांत में दर्द की दवा लेने झोलाछाप के पास पहुंची पांचवीं की छात्रा तो उसने इलाज के नाम पर किया ये काम

Hindi News / Ghaziabad / मंदिर में हनुमान जी को चोला चढ़ाने से रोका तो 70 दलितों ने उठाया यह बड़ा कदम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.