गाज़ियाबाद

जीत के बाद सामने आए भाजपा प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्रालय को लेकर कह दी ये बड़ी बात- देखें वीडियो

पांच लाख से भी ज्यादा वाेटाें से जीत की दर्ज

गाज़ियाबादMay 24, 2019 / 02:10 pm

Nitin Sharma

जीत के बाद सामने आए भाजपा प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्रालय को लेकर कह दी ये बड़ी बात- देखें वीडियो

गाजियाबाद।लोकसभा चुनाव 2019 के गुरुवार को आए नतीजों में गाजियाबाद की जनता ने एक बार फिर जनरल वीके सिंह पर भरोसा किया है। इतना ही उन्हें भारी वोटों से जीत दिलाई है। पांच लाख वोटों से जीत की घोषणा होते ही समर्थकों से लेकर सांसद में खुशी की लहर दौड़ गई। इतना ही नहीं लोग बड़ी संख्या में उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें जीत की बधाई दी। उनके घर पर जमकर जश्न मनाया गया।
यह भी पढ़ें – Rampur loksabha Result: सपा के इस मुस्लिम दिग्गज नेता ने भाजपा की हाईप्राेफाइल उम्मीदवार को दी करारी शिकस्त, इतने वोटों का आया अंतर

मीडिया से रूबरू होकर मंत्रालय को लेकर कही ये बात

करीब पांच लाख मतों से जीत के ऐलान के बाद जनरल वीके सिंह मीडिया से रूबरू हुए, उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके ऊपर 2014 में विश्वास जताया था। और वह जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। उन्होंने गाजियाबाद में तमाम ऐसे विकास कार्य कराए हैं। जिनकी गाजियाबाद में बेहद आवश्यकता थी। और जनता ने इस बार फिर उन पर विश्वास जताया है उन्होंने कहा कि वह गाजियाबाद की समस्त जनता को इस जीत की बधाई देते हैं ।और स्थानीय लोगों ने ही उन्हें अपने मत देकर प्रचंड जीत दर्ज कराई है ।उन्होंने समस्त जनता का धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें – Lok sabha Result 2019: भारी विरोध के बीच भी इस भाजपा प्रत्याशी ने रिकॉर्ड वोट से दर्ज की शानदार जीत, दाे दिन पहले ही तैयार करा ली थी मिठाई

जो मोदी जी फैसला करेंगे वही मंत्रालय लेंगे

उनका कहना है कि जो मोदी जी फैसला करेंगे वह मंत्रालय लेंगे। और उस जिम्मेदारी को बखूबी ढंग से निभाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके मन में कुछ नहीं है। उन्हें बस काम करना है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब जनता ने भरोसा किया था, तो उन्होंने जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश की। बीजेपी के किये कामों को जनता ने पसन्द किया है। वहीं जश्न का माहौल इस जीत के बाद वीके सिंह के गाजियाबाद राजनगर स्थिति घर पर है।

Hindi News / Ghaziabad / जीत के बाद सामने आए भाजपा प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्रालय को लेकर कह दी ये बड़ी बात- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.