महिला ने पुलिस पर लगाया फैसले के लिए दबाव देने का आरोप
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज फैसले का दबाव बना रहे हैं । किसी की गिरफ्तारी ना होने से आहत होकर गुरुवार देर शाम पीड़ित परिवार एसएसपी हरिनारायण सिंह से मिला। जिसके बाद एसएसपी हरिनारायण सिंह ने पुलिस चौकी इंचार्ज को गुरुवार देर शाम जमकर फटकार लगाई है ।हालांकि अपनी सफाई में पुलिस चौकी इंचार्ज सोमवीर सिंह का कहना है। कि गिरफ्तारी के लगातार प्रयास कर रहे हैं आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। और जो चौकी इंचार्ज पर दबाव बनाने का आरोप लगाया जा रहा है ।वह एकदम निराधार है ।पुलिस चौकी इंचार्ज का कहना है ।कि पीड़ित महिला ने अपना बयान तो दर्ज करा दिया है ।लेकिन मेडिकल कराने से लगातार मना कर रही है। जिसके चलते उसे जांच के मामले में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एसएसपी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
यह घटना 25 जनवरी को घटी जिसके बाद 27 जनवरी को इस मामले में थाने में पीड़ित परिवार द्वारा तहरीर दी गई। उसके बाद भी अभी तक पुलिस इस मामले को दबा कर रखी हुई थी और पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रधान के भाई के शामिल होने के कारण उस पर फैसले का दबाव बना रही है। इस पूरे मामले में एसएसपी हरिनारायण सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला द्वारा थाना मोदीनगर में तहरीर दी गई है। उसके साथ 25 जनवरी को गांव के ही संजय, मनोज, अतुल, राजन, उदय और अशोक द्वारा उसकी बेटी के सामने ही जबरन उसके घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है। तहरीर के आधार पर कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।