जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नीरज अग्रवाल ने बताया कि अभी तक स्तनपान कराने वाली महिलाएं और गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही थी क्योंकि आईसीएमआर ने उन्हें वैक्सीन लगाने की अनुमति नहीं दी थी। आईसीएमआर ने पहले स्तनपान कराने वाली महिलाओं को टीकाकरण कराने की अनुमति दी और अब गर्भवती महिलाओं को भी टीका लगाने के लिए हरी झंडी दे दी है जिसके बाद शासन से भी गर्भवती महिलाओं को वैक्सीनेशन लगाए जाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। शासन के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और शहर के अलावा देहात में भी सेंटर बनाए जाने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। इसलिए सेंटर पर ही पंजीकरण कराए जाने की व्यवस्था की गई है। यह भी बताया कि जिला महिला अस्पताल के अलावा सीएचसी डासना, लोनी ,मुरादनगर और मोदीनगर में भी स्पेशल बूथ बनाए गए हैं और सोमवार से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा।