गाजियाबाद। जनपद में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने उत्तर प्रदेश का प्रथम निजी ऑटोमेटिक प्राधिकृत वाहन परीक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया। जहां पर अब जनपद गाजियाबाद के वाहनों का ऑटोमेटिक मशीनों द्वारा जांच के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद परिवहन मंत्री एवं प्रमुख सचिव परिवहन द्वारा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सभागार में परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रोडवेज की वाहनों का फिटनेस की जांच समय के अनुसार अवश्य करा लिया जाए।
यह भी पढ़ें
गाजीपुर बॉर्डर बढ़ने लगी संख्या, टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन को फिर से किया जीवित इस दौरान उन्होंने रोडवेज के बस अड्डों एवं रोडवेज की बसों की साफ सफाई पर पर्याप्त ध्यान दिए जाने के निर्देश भी दिए। साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए परिवहन मंत्री ने शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाली जनता को भी सम्मान देते हुए उनके कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित संस्था, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं रोडवेज के कर्मचारियों जिन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किया था, उन्हें पुरस्कृत किया। यह भी देखें: पिछले 17 सालों में सर्वाधिक ठंडी जनवरी की ये रात इसके अलावा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा की कार्यशाला में बोलते हुए मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि जीवन अमूल्य है, इसको पहचानने की आवश्यकता है और हमें जीवन को बचाने के लिए निरंतर प्रयास करने पड़ेंगे। उन्होंने सड़क सुरक्षा में जनसहभागिता बनाने के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित और कार्यक्रम किए जाने पर जोर दिया। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, अत्यधिक तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की।