गाज़ियाबाद

Fire in Muradnagar Oil Factory: मुरादनगर की ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, गाजियाबाद और नोएडा से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड

Fire in Muradnagar Factory: मुरादनगर के मनोटा पवनपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में शिवा ऑयल कंपनी में भयानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे पूरी फैक्ट्री को लपेटे में ले लिया है।

गाज़ियाबादOct 01, 2024 / 12:13 pm

Prateek Pandey

मुरादनगर की ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Fire in Muradnagar Oil Factory: शिवा ऑयल कंपनी में भयानक आग लगने के बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग की लपटों को देखते हुए गाजियाबाद और नोएडा से भी दमकल को बुलाया गया है।

आग ने पूरी फैक्ट्री को घेरा 

मुरादनगर के मनोटा पवनपुरी क्षेत्र में शिवा ऑयल कंपनी है। यहां सोमवार की देर रात भयानक आग लग गई। आहिस्ते-आहिस्ते आग ने फैक्ट्री को चपेट में ले लिया है। मौके पर दमकल टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग ने पास की ही बीआर एग्रो कंपनी की ईमारत को भी लपेटे में ले लिया। गनीमत रही कि उस समय फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था।
यह भी पढ़ें

जेल से बाहर आएगा राम रहीम, जानिए किस ‘आपातकालीन कारण’ से मिली पैरोल

अभी तक की जानकारी के अनुसार आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके से किसी जनहानि की भी कोई सूचना नहीं है। 

Hindi News / Ghaziabad / Fire in Muradnagar Oil Factory: मुरादनगर की ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, गाजियाबाद और नोएडा से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.