आग ने पूरी फैक्ट्री को घेरा
मुरादनगर के मनोटा पवनपुरी क्षेत्र में शिवा ऑयल कंपनी है। यहां सोमवार की देर रात भयानक आग लग गई। आहिस्ते-आहिस्ते आग ने फैक्ट्री को चपेट में ले लिया है। मौके पर दमकल टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग ने पास की ही बीआर एग्रो कंपनी की ईमारत को भी लपेटे में ले लिया। गनीमत रही कि उस समय फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था। यह भी पढ़ें