गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के अर्थला स्थित नीलमणि कॉलोनी का मामला है। जानकारी के अनुसार सुबह घर में रहने वाली महिला रेनू ने जब परिवार के लिए चाय बनाने उठी। जैसे ही उन्होंने एलपीजी चूल्हे को जलाया तो पूरे कमरे में आग फैल गई। इस घटना में घर में मौजूद सभी छह लोग बुरी तरह झुलस गए।
हादसे में रेनू, उसके पति प्रमोद के अलावा अजय, दीपक और बुधपाल झुलस गए हैं। इस घटना में रेनू का 7 माह का बेटा भी बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गया है। आसपास के लोगों ने किसी तरह से सभी को घर के बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें