गाज़ियाबाद

हफ्ते के दो दिन बाजार रहेंगे पूरी तरह बंद, गली-गली में जाएगी फायर ब्रिगेड की गाड़ी

Highlights:
-प्रमुख बाजार व दुकान दो दिन रहेंगे बंद
-कई जगह हो रहा सैनिटाइजेशन
-संक्रमण को लेकर लिया गया फैसला

गाज़ियाबादJul 18, 2020 / 05:24 pm

Rahul Chauhan

गाजियाबाद। प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अहम फैसला लेते हुए प्रत्येक सप्ताह शनिवार व रविवार पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। वहीं पांच दिन सभी बाजार व दुकानें खुलेंगी। दो दिन लॉकडाउन के बीच प्रशासन के द्वारा प्रमुख चौराहों व प्रमुख बाजारों और दुकानों इत्यादि को पूरी तरीके से सैनिटाइज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार हुआ तेंदुआ, जख्मी जानवर को इलाज के लिए पहुंचाया

इसी क्रम में शनिवार के दिन गाजियाबाद में पूरी तरीके से लॉकडाउन होने के बाद प्रशासन द्वारा पूरे जिले को सैनिटाइज किया जा रहा है। नगर निगम की गाड़ियां एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शहर के प्रमुख चौराहों प्रमुख बाजारों स्थानों को सैनिटाइज करने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें

घरेलू क्लेश से परेशान था युवक, पत्नी को घर से बाहर निकाल लगा ली फांसी

अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह से जनपद में कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शनिवार इतवार को पूर्णता लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान खासतौर से ऐसी जगहों पर सैनिटाइज किए जाने के आदेश दिए गए हैं जहां पर अक्सर ज्यादा भीड़ रहती है और गाड़ी जाने में परेशानी होती है। लेकिन लॉकडाउन के वक्त बाजार बंदर होते हैं और हर जगह दमकल विभाग की गाड़ी पहुंच जाती है और आसानी से पूरे इलाके को सैनिटाइज कर दिया जाता है।

Hindi News / Ghaziabad / हफ्ते के दो दिन बाजार रहेंगे पूरी तरह बंद, गली-गली में जाएगी फायर ब्रिगेड की गाड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.