गाज़ियाबाद

CAA Protest: ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान पर बलवाइयों को भड़काने का केस दर्ज, इस पोस्‍ट को बनाया आधार- Video

Highlights

गाजियाबाद की शहर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
गाजियाबाद के में भी भीड़ ने पुलिस पर किया था पथराव
सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भड़काने का लगाया आरोप

गाज़ियाबादDec 24, 2019 / 10:08 am

sharad asthana

गाजियाबाद। दिल्ली (Delhi) ओखला (Okhla) से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक (MLA) अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) पर गाजियाबाद (Ghaziabad) की शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। उन पर लोगों को भड़काने और दंगाइयों को बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगा है। अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दंगा करने के लिए भड़काया है। इसके लिए उन्‍होंने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
यह भी पढ़ें

Hapur: उपद्रवी को लात-घूंसों से धराशायी करने वाली महिला सिपाही को मिला सम्‍मान

पुलिस ने शुरू की जांच

आरोप है कि इसके बाद गाजियाबाद में भी बड़ी संख्या में लोग सड़क पर आए और जमकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर पथराव किया। साथ ही उन्‍होंने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस पूरे मामले में गाजियाबाद के रहने वाले युवक ने शहर कोतवाली (Kotwali) में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

Amroha: दहशत से कांप रही शबनम खान के लिए रात साढ़े 12 बजे देवदूत बने पुलिसकर्मी, सुरक्षित घर तक पहुंचाया

ये आरोप लगाए

न्‍यू पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले हरिओम पांडे ने अमानतुल्लाह के खिलाफ केस दर्ज कराया है। हरिओम पांडे ने बताया कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ने सरकार द्वारा बनाए गए कानून का विरोध करने वाले लोगों को बढ़ावा दिया है। उनके इस बढ़ावे के कारण ही बड़ी संख्या में लोग सड़क पर आए थे। हरिओम ने बताया कि 18 तारीख को विधायक अमानतुल्लाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। उन्‍होंने कहा था कि दिल्ली में हुए बवाल के बाद जख्मी युवक को पांच लाख रुपये की धनराशि और दिल्ली वक्फ बोर्ड में पक्की नौकरी दी जाएगी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसके अलावा 20 दिसंबर को उन्‍होंने बवाल में घायल हुए युवक को पांच लाख रुपये और सरकारी नौकरी दिए जाने का सबूत सोशल मीडिया पर वायरल किया था। गाजियाबाद में भी इसका असर देखने को मिला। इस वजह से उनके खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दी गई है। पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह कहा एसएसपी ने

इस बारे में गाजियाबाद के एसएसपी (SSP) सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद निवासी युवक ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ दंगा भड़काने और उपद्रव करने वाले लोगों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इसमें युवक ने सबूत भी पेश किए थे। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए इस मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / CAA Protest: ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान पर बलवाइयों को भड़काने का केस दर्ज, इस पोस्‍ट को बनाया आधार- Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.