यह भी पढ़ें
173 शहीदों के नाम का टैटू बनवाने वाले की चेतवानी, 48 घंटे में खाली कर दो शाहीन बाग वरना…
पुलिस के अनुसार राजकुमार सिंह राजनगर में आयुर्वेदिक और हर्बल प्रोडक्ट की एजेंसी चलाते हैं और उनका पेटीएम का बिजनेस खाता है, जिससे उनके बैंक का खाता भी लिंक है। आरोप है कि 28 दिसंबर को उनके पास पेटीएम के अजय शेखर के नाम से एक कॉल आई। बातचीत में कॉलर ने पीड़ित को कैशबैक देने की बात की और एक मैसेज किया। इस मैसेज में लिंक था। जिस पर क्लिक करने को कहा गया। पीड़ित ने इस लिंक पर क्लिक करने से इनकार कर दिया। जिस पर कॉलर ने पीड़ित द्वारा उसी दिन पेटीएम से की गई दो ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी दी। साथ ही उसके खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी भी दी। जिस पर पीड़ित को कॉलर पर भरोसा हो गया और उसने लिंक पर क्लिक कर दिया। ऐसा करते ही उसके खाते से 1.47 लाख रुपये कई बार में निकल गए। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान 41 हजार रुपये रजत जैन के पेटीएम में गए, जबकि बाकी की रकम अन्य एक बैंक खाते में गई।
इन ट्रांजेक्शन के दौरान 1400 रुपये का कैशबैक पीड़ित को मिला, लेकिन उसे भी निकाल लिया गया। पीडि़त का आरोप है कि कंपनी की जिम्मेदारी है कि लेन-देन की जानकारी को गोपनीय रखा जाए, लेकिन उनके खाते की लेन-देन की गोपनीय सूचना लीक हुई है, जिसके चलते ही वह ठगी के शिकार हुए।
यह भी पढ़ें