गाज़ियाबाद

Father’s Day-2018: फादर्स-डे पर पिता को देंगे ये गिफ्ट तो नहीं आएगी कोई बड़ी आर्थिक परेशानी

पिता को दें ऐसा गिफ्ट जो आपको भी बचाए परेशानी से

गाज़ियाबादJun 11, 2018 / 04:24 pm

Iftekhar

फादर्स-डे पर पिता को देंगे ये गिफ्ट तो नहीं आएगी कोई बड़ी आर्थिक परेशानी

गाजियाबाद. फादर्स डे यानि पिता के लिए विशेष दिन। यह पिता के प्रति सम्मान दिखाने का दिन होता है। इस दिन बच्चे अपने-अपने पिता को सरप्राइज गिफ्ट या पार्टी देते हैं, तो कोई अपने पिता के सपनों को पूरा करने का परन लेता है तो कोई पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेता है तो कोई दान कर अपने स्वर्गवासी पिती की आत्मा की शांति की दुआ करता है। यानी हर कोई इस दिन अपने-अपने पिता को अपने-अपने तरीके से याद करता और उनके प्रति सम्मान जाहिर करता है। दरअसल, पिता की हमारी जिंदगी में बड़ी भूमिका होती है। बच्चों को लालन-पालन के लिए भले ही दुनिया में मां का नाम सबसे पहले लिया जाता हो, लेकिन पिता अपने बच्चे का वह सहारा होता है, जिसे देखकर बच्चे गिरकर संभलना सीखते हैं। पिता की वजह से घर परिवार में अनुशासन बना रहता है। बच्चे को पिता से ही समाज में एक पहचान मिलती है।

फादर्स-डे की इस देश से इस तरह हुई शुरुआत, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

एक पिता बेटी का पहला प्यार होता है और बेटे का शान। अगर आप गलत होते हैं, तो वो आपको सही रास्ता दिखाते हैं। सारी उम्र पिता सिर्फ अपने बच्चों और परिवार के लिए सपनों को पूरा करने के लिए अपने सपनों और खुशियों को कुर्बान करते रहते हैं। जब पिता का हमारे सिर पर इतना एहसान होता है तो फादर्स डे उनके लिए एक खास गिफ्ट तो बनता ही है। हालांकि, यह तोहफा अलग-अलग उम्र के लोगों के अलग-अलग हो सकता है। सबकी अपनी प्राथमिकताएं और विशेषताएं हैं। छोटे बच्चे फादर्स-डे पर पिता को विश करते हैं और ग्रीटिंग कार्ड देते हैं। यह इस उम्र के बच्चों की ओर से एक पिता के लिए सबसे बड़ा तोहफा होता है। लेकिन अगर आप जवान है और कमाते हैं और आपके पिता बूढे हैं या उम्रदराज हैं तो फिर अपकी प्राथमिकता भी बदल जाती है। ऐसे हालत में आपको अपने पिता को ऐसा गिफ्त देना चाहिए जो आपकी पिता की रक्षा करने के साथ ही आपको भी बड़ी आर्थिक परेशानी से बचा सकता है।

BIG BREAKING:योगी सरकार लेकर आई ऐसी तकनीक कि अब गायें बछड़ों को नहीं दे पाएंगी जन्म

पिता को यह गिफ्त देकर बचें परेशानी से
आज के इस महंगाई के दौर में अगर आप जॉब में हैं और फादर्स डे पर पिता को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि पिता का इंश्योरेंस करा दें। इस में आप हेल्थ इंश्योरेंस के साथ ही जीवन बीमा भी ले सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने पिता को गिफ्ट देने के साथ ही अपने ऊपर भविष्य़ में आने वाली आर्थिक परेशानी को भी टाल सकते हैं। दरअसल, इस महंगाई के दौर में घर के किसी बुजुर्ग के बीमार पड़ने पर घर की आर्थिक हालत खराब हो जाती है। ऐसे में ये इंश्योरेंस आपको बुरे वक्त में एक अच्छे दोस्त की तरह मदद कर सकता है। अपने पिता के लिए आप ये इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं।

Bajaj Allianz का Silver Health Plan
New India Assurance का Senior Citizen Mediclaim Policy
Oriental Insurance का HOPE – Health of Privileged Elders
United India Insurance का Senior Citizens
Star Health Insurance का Senior Citizens Red Carpet
Religare का Care Freedom

गन्ना किसानों को 8000 करोड़ का पैकेज देने के बाद हुआ ऐसा खुलासा कि मोदी सरकार के फूले हाथ-पांव

इसके अलावा आप फादर्स डे को विसेष बनाने के लिए कुछ अलग भी कर सकते हैं। आमतौर पर ज्यादातर पिता की पहली पसंद घड़ी ही होती है। जो हमेशा चलन में होता है। फादर्स-डे पर अपने पिता को तोहफे में घड़ी देकर उनके दिन को खास बना सकते हैं।


पिता की नजर हमेशा अच्छे कपड़ों की तरफ होती है। गिफ्ट के तौर पर ब्रांडेड शर्ट-पैंट उन्हें बहुत पसंद आएंगे। उनकी पसंद के ब्रांडेड शर्ट-पैंट से अलग आप उन्हें कुछ ऐसे कपड़े भी गिफ्ट कर सकते हैं, जो उन्हें एक नया लुक दे सकें।

कॉफी मग भी पापा के लिए एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। अगर उस मग पर पापा के लिए कोई अच्छा सा मैसेज लिख दें तो उस गिफ्ट के क्या कहने। पापा को इस बार फादर्स डे पर ऐसा एक गिफ्ट जरूर दें।

गर्मियों में पापा को गिफ्ट के तौर पर सनग्लास भी दिया जा सकता है। ये एक कूल गिफ्ट होगा और आपके पापा इन्हें पहनकर बन जाएंगे और भी कूल।

कहते हैं तस्वीरें वह सब कुछ कह जाती है जो आप मन में होता हैं। इसिलए कुछ पुरानी यादों को फिर से ताजा करने के लिए पुरानी तस्वीरों को फ्रेम करा कर पापा को गिफ्ट दिया जा सकता है। यकीनन यह तोहफा उन्हें खुश
कर देगा।

पिता के प्रति आप जो महसूस करते हैं और उनके प्रति जो लगाव है। इससे जुड़े भावों को कागज पर उतार कर उसे भी उन्हें उपहार स्वरूप दे सकते हैं। यकीन मानिए कागज पर उतरे ये शब्द उनके लिए बेहद भावपूर्ण होंगे और वह आपके इस वक्त को हमेशा संभाल कर रखना चाहिए चाहेंगे।

बचपन से लेकर अब तक आप की जिम्मेदारियों को पापा ने बखूबी निभाई। ऐसे आपको भी चाहिए की कुछ वक्त खुद उनके लिए निकाले। घूमने-फिरने की किसी अच्छी जगह की तलाश करें और परिवार सहित टिकट बुक कराएं। परिवार के साथ इस यात्रा में मां और पिता दोनों ही खुश होंगे और आपको इसका एक अलग ही आनंद मिलेगा।

फादर्स डे पर आप पापा की किसी फेवरेट डिश को अपने हाथों से गार्निश कर तैयार करें और उनके सामने अनोखे अंदाज में पेश करें । आपके की ओर से की गई यह मेहनत उनके मन को आपके प्रति और भी ज्यादा प्यार से भर देगी।


इसके अलावा आप पापा को उनकी पसंदीदा गाने और उनकी पसंदीदा फिल्मों की एक डीवीडी या सीडी तैयार कराकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। आप की इस छोटी सी गिफ्त के सहारे वह जब चाहेंगे अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकेंगे और अपनी पसंद के गाने भी सुन सकेंगे। अपने जमाने के इन गानों को सुनकर उनका मन भी खुश हो और आपके लिए उनके चेहरे पर मुस्कान से ज्यादा क्या चाहिए।

Hindi News / Ghaziabad / Father’s Day-2018: फादर्स-डे पर पिता को देंगे ये गिफ्ट तो नहीं आएगी कोई बड़ी आर्थिक परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.