15 दिसंबर से लागू होगा नियम बता दें कि 15 दिसंबर (December) से सभी टोल बूथों पर फास्ट टैग कार्ड के बिना निकलने नहीं दिया जाएगा। एनएचएआई की तरफ से यह नियम लागू किया गया है। इसके लगे होने से टोल बूथ पर वाहन चालक बिना रुके जा सकेंगे। इससे वहां लगने वाली गाड़ियों की लाइन से छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों के फास्ट टैग कार्ड दिए जा रहे हैं। टोल बूथ पर फास्ट टैग से पैसे अपने आप कट जाएंगे। अगर आप दो फास्ट टैग कार्ड लेकर चल रहे हैं दोनों टोल बूथ पर दोनों से पैसे कट जाएंगे। जैसे अगर एक आपकी गाड़ी पर लगा है जबकि दूसरा जेब में रखा है तो मशीन दोनों को रीड कर लेगी। ऐसे में एक ही कार्ड लेकर सफर करना बेहतर है।
यह भी पढ़ें
Weather Alert: दिन में हुआ अंधेरा, 4 डिग्री तक पहुंचा पारा, अब दो दिन बारिश के साथ पड़ेंगे ओले
गाजियाबाद में लगा कैंप बुधवार को गाजियाबाद (Ghaziabad) के राकेश मार्ग पर लोगों को फास्ट टैग कार्ड देने के लिए कैंप लगाया गया। पश्चिमी संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष उदित कुमार मोहन गर्ग ने बताया कि सरकार ने सभी वाहन चालकों के लिए फास्ट टैग की योजना बनाई है। लोगों को जागरूक करने और उनको कार्ड देने के लिए एनएचएआई व व्यापार मंडल ने इसका आयोजन किया है। यह भी पढ़ें