गाजियाबाद। कृषि बिल का विरोध जताने के लिए दिल्ली कूच करने वाले किसान चौथे दिन भी दिल्ली गाजियाबाद के यूपी बॉर्डर पर जमे हुए हैं। सभी किसान अपने साथ खाने-पीने का राशन और सभी सामान लेकर आए हुए हैं। एक तरफ बड़ी संख्या में किसान जमे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ यूपी और दिल्ली पुलिस का सुरक्षा बल तैनात है।
यह भी पढ़ें
बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा जारी, इस कुख्यात के करीबी निजाम की 25 करोड़ की संपत्ति जब्त
उधर, यूपी गेट पर जो लोग भी पुल के नीचे के रास्ते से दिल्ली अपने काम पर जा रहे हैं, उन्हें भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब उन्हें घूम कर पुल के ऊपर से ही जाना पड़ रहा है। लेकिन वहां भी पूरी तरह से पहले चैक किया जाता है और सभी के आई कार्ड देखने के बाद उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा है। जिसके पास आई कार्ड नहीं है, ऐसे लोगों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इसके अलावा आवश्यक सामान से जुड़े वाहनों को भी पुल के ऊपर के रास्ते से ही निकाला जा रहा है। यह भी पढ़ें