गाज़ियाबाद

Farmers Protest : गड्‌ढों में समाधि लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन को रात के अंधेरे में कुचलने का प्रयास!

मंडोला विहार योजना के तहत अधिग्रहित जमीनों के उचित मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान। किसान नेताओं का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी भारी सुरक्षा बल के साथ देर रात करीब 2 बजे जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे और गड्ढों को भरना शुरू किया।

गाज़ियाबादSep 19, 2021 / 11:34 am

lokesh verma

गाजियाबाद. लोनी में आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना के तहत अधिग्रहित की गई 6 गांव की जमीन के 17 किसान आमरण अनशन करते हुए सांकेतिक समाधि लिए हुए हैं। इनके साथ 15 महिलाएं भी संकेतिक समाधि लेकर विरोध प्रकट करेंगी। इसके लिए पहले से ही गड्ढे खोदे जाने की शुरुआत कर दी गई। लेकिन, इस मामले में देर रात करीब 2 बजे अचानक ही उस वक्त नया मोड़ आ गया। जब भारी संख्या में पुलिस बल जेसीबी लेकर धरना स्थल पर पहुंचा और जेसीबी से खोदे गए गड्ढों को भरना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य किसान उन गड्ढों में लेट गए। आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने जबरन उन किसानों के ऊपर भी मिट्टी डालने शुरू कर दी और किसानों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया।
उल्लेखनीय है कि लोनी इलाके के करीब आधा दर्जन गांव के किसानों की करीब 2614 एकड़ जमीन आवास विकास परिषद ने मंडोला विहार योजना विकसित करने के लिए अधिग्रहित की थी। लेकिन, जो मुआवजा यहां के किसानों को दिया गया उससे किसान खुश नहीं हैं। किसान करीब 5 साल से नई नीति के आधार पर उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस इलाके में आवास विकास के द्वारा किए जा रहे सभी निर्माण कार्य किसानों ने रोक दिए हैं। अब 4 दिन से 17 किसानों ने आमरण अनशन करते हुए गड्ढे खोदकर सांकेतिक समाधि ले रखी है। हालांकि इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों से वार्ता का भी प्रयास किया, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। जब प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई वार्ता विफल होती नजर आई तो किसानों के साथ 15 महिलाओं ने भी सांकेतिक समाधि लिए लेने की घोषणा कर दी है। इसके लिए शनिवार को ही गड्ढे खोदने शुरू कर दिए गए थे। महिलाओं की सांकेतिक समाधि से पहले सुरक्षाकर्मियों और किसानों के बीच टकराव की संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- Farmers Protest : गड्‌ढे खोदकर सांकेतिक समाधि लेने वाले तीन किसानों की बारिश के चलते हालत बिगड़ी

किसान नेता नीरज त्यागी और मनवीर तेवतिया ने बताया कि उचित मुआवजा नहीं दिए जाने के कारण करीब 2000 किसान प्रभावित हैं और पिछले 5 साल से लगातार अपनी मांगों को लेकर यहां धरने पर बैठे हुए हैं। लेकिन, किसी ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। अब इससे आहत 17 किसान चार दिन से सांकेतिक समाधि लिए हुए हैं। हाल में प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता विफल होने के बाद अब 15 महिलाओं ने भी सांकेतिक समाधि लेने का निर्णय लिया है। किसान नेताओं का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी सुरक्षा बल तैनात कर देर रात करीब 2 बजे जेसीबी मशीन से गड्ढों को भरना शुरू कर दिया था। इस दौरान वहां मौजूद किसान खुद गड्ढे में लेट गए तो सुरक्षाकर्मियों ने उनके ऊपर ही मिट्टी डाल दी। किसान नेताओं का आरोप है कि प्रशासन आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रहा है।
यह भी पढ़ें- UP Assembly Elections 2022 : विधानसभा चुनावों से पहले सपा ने भी पकड़ी हिन्दुत्व की राह, बीजेपी बोली – हमारी वैचारिक जीत

Hindi News / Ghaziabad / Farmers Protest : गड्‌ढों में समाधि लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन को रात के अंधेरे में कुचलने का प्रयास!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.