गाड़ी को चेकिंग के लिए रोक वारदात को दिया अंजाम
मुबंर्इ के कारोबारी दस किलो सोना लेकर मेरठ से देर रात करीब 1:30 बजे वापस लौट रहे थे। इस दौरान गाड़ी में व्यापारी रोहित जैन उनके साथी दीपक ,किशन और ड्राइवर रामाशीष थे। सभी लोग करोड़ों की कीमत का दस किलो सोना लेकर गाजियाबाद के रास्ते मुबंर्इ लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे जैसे उनकी गाड़ी साहिबाबाद अंडरपास के नजदीक पहुंची। तभी एक दूसरी गाड़ी ने पीछा करते हुए आेवर टेक कर गाड़ी को रोक दिया। गाड़ी में सवार सभी युवक पुलिस की वर्दी में थे। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए व्यापारियों की गाड़ी में सवार हो गये।
यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=aFxuYbcw-nw&t=441s
यहां ले जाकर व्यापारियों से लूटा करोड़ों रुपये का सोना
व्यापारियों की गाड़ी में पुलिस कर्मी बनकर बैठे बदमाशों ने व्यापारियों को गनप्वाइंट पर ले लिया। साहिबाबाद वजीराबाद रोड पर ले जाकर बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।
बदमाश उनसे दस किलो सोना समेत कुछ कैश भी लूटकर ले गये। इस सोने की कीमत करोड़ों रुपये है।
चाय पीने गए इस शख्स के साथ हुआ कुछ एेसा कि पहुंच गया अस्पताल
एसएसपी के चार्ज लेते ही हुर्इ लूट
उधर इस पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं हालांकि पुलिस महकमे में इस घटना के बाद से पूरी तरह हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि कल ही गाजियाबाद में नए पुलिस कप्तान ने चार्ज संभाला है। इस पूरे मामले में एसपी सिटी आकाश तोमर का कहना है कि एक दिल्ली के ज्वेलरी कारोबारी के द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि उसके साथ कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान बदमाशों द्वारा उससे करोड़ों रुपए के सोने की लूट की गई है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस इस मामले में कई एंगल पर जांच में जुटी है।