घटना साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र की है। यहां एक कारोबारी का बेटा सोमवार शाम करीब छह बजे अपने घर से एल्युमिनियम खरीदने और बेचने निकला था। रात करीब दस बजे अज्ञात कॉल ने परिजनों के होश उड़ा दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। फिलहाल बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब बताते हैं पूरा मामला क्या है।
यह भी पढ़ें
30 साल के इस लड़के की दूर-दूर तक हो रही चर्चा, जानिए क्यों आम से बना खास?
सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि शहीद नगर के कारोबारी गुफरान ने सूचना दी कि सोमवार शाम करीब छह बजे उनका 23 वर्षीय बेटा साकिब एल्युमिनियम खरीदने और बेचने निकला। रात करीब साढ़े आठ बजे उसने उन्हें काल करके बताया कि माल बेचने से छह लाख रुपये मिले हैं। रात करीब 10 बजे उन्हें मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने काल करके बताया कि साकिब नागद्वार के पास बेहोश पड़ा है। यह भी पढ़ें
250 की आबादी वाले इस गांव में भरे पड़े हैं टॉप वन अधिकारी, नाम भी चौंकाने वाला
बेहोशी हालत में मिला साकिबवह आनन-फानन मौके पर पहुंचे। साकिब बेहोशी की हालत में मिला। उसके पास से छह लाख रुपये व मोबाइल नहीं मिला। उन्हें लगा कि बदमाशों ने बेटे को नशीला पदार्थ खिलाकर छह लाख रुपये व मोबाइल लूट लिया है। उसे सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गए हैं। उन्होंने बेटे को उपचार के लिए दिल्ली के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें
मार्निंग वाक के लगेंगे 200 रुपये, बनारस में क्यों जारी हुआ ये अनूठा आदेश ?
पुलिस ने किया गिरफ्तारपुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन शुरू की। जांच में आया कि साकिब के साथ कोई वारदात नहीं हुई है। वह आनलाइन लूडो खेलने के दौरान करीब 17 लाख रुपये हार गया था। घरवालों को भ्रमित करने के लिए उनसे डेढ़ लाख रुपये लेकर माल खरीदने व बेचने के बहाने निकला था। उसके बाद लूट की झूठी कहानी रची थी। उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।