गाज़ियाबाद

भाजपा सांसदों के उपवास को लेकर सपा के इस पूर्व मंत्री ने दिया बड़ा बयान, मची खलबली

विपक्ष द्वारा संसद के कामकाज में बाधा पहुंचाने के विरोधल में पीएम मोदी सहित गुरुवार को भाजपा सांसदों ने किया था उपवास

गाज़ियाबादApr 13, 2018 / 04:24 pm

Rahul Chauhan

गाजियाबाद। संसद के सत्र को प्रभावित किए जाने पर कल विपक्षी दलों के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देशभर के सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं ने एक दिन का उपवास रखा था।
यह भी पढ़ें

मेरठ के यात्रियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात, हरियाणा जाना होगा आसान

महानगर में भी केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह ने वाल्मीकि पार्क पहुंचकर उपवास कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने गांधीगिरी तरीके से विपक्षी दलों का विरोध किए जाने की बात कही थी। अब इस मामले में सपा के पूर्व मंत्री राकेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। राकेश यादव ने सांसदों के उपवास करने को ड्रामा करार दिया है।
यह भी पढ़ें-बड़ी खबर: दाऊद इब्राहिम ने इस बड़े मुस्लिम नेता की हत्या करने के लिए भेजे शूटर पुलिस ने पकड़े

शहर में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। इसमें पत्रकारों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के उपवास रखे जाने को लेकर सवाल किए जाने पर पूर्वमंत्री और वर्ममान एमएलसी राकेश यादव ने बयान दिया कि जनता को मूर्ख बनाने के लिए भाजपा सांसदों की तरफ से इस तरीके का ड्रामा किया गया है। रेप के केस में फंसे उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक को बचाने के लिए भीतर खाने कोशिश की जा रही है।
बेहतर होता कि अगर ये उपवास रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए किया जाता। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मुन्नी ने भी इस मामले में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए अब भाजपाइयों की तरफ से तरह-तरह की कोशिशें करके जनता का मोहभंग करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा सरकार जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतर रही है। उपवास करना है तो करें लेकिन कठुआ गैंगरेप और उन्नाव रेप में पीड़ितों को न्याय दिलाने की भी कोशिश की जानी चाहिए। पीएम मोदी और सीएम योगी इसके लिए जनता से माफी मांगे।

Hindi News / Ghaziabad / भाजपा सांसदों के उपवास को लेकर सपा के इस पूर्व मंत्री ने दिया बड़ा बयान, मची खलबली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.