मुठभेड़ के दौरान दो में से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ लिया गया। इन दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी के US दौरे पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- विदेश में मजबूत की भारत की छवि
‘पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने की फायरिंग’
सहायक पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने बताया है कि विजयनगर जाने वाले रास्ते की तरफ पुलिस संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने नींबू पार्क के पास से अंधेरे की तरफ से बाइक पर सवार दो लोगों को आते देखा। जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह बाइक को मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसी दौरान पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे को कांबिंग कर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें