गाज़ियाबाद

पुलिस और बदमाशों के बीच फिर मुठभेड़, 25 हजार के इनामी को लगी गोली, देखें वीडियो

खबर की मुख्य बातें-
-साहिबाबाद पुलिस को सूचना मिली कि तीन शातिर बदमाश एक नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं
-पुलिस ने अपना जाल बिछाया और एक गाड़ी में सवार होकर आते दिखाई दिए
-पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा के उद्देश्य से बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की गई जो कि एक बदमाश को जा लगी

गाज़ियाबादJul 16, 2019 / 07:35 pm

Rahul Chauhan

पुलिस और बदमाशों के बीच फिर मुठभेड़, 25 हजार के इनामी को लगी गोली, देखें वीडियो

गाजियाबाद। जनपद के साहिबाबाद इलाके के मोहन नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें 25,000 के एक इनामी बदमाश को गोली लगी। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम महराज सुलेमानी है और यह साहिबाबाद से अलग-अलग इलाकों में सफर करने वाली सवारियों को लूट लिया करता था। इसके 2 साथी मौका देख कर फरार होने में सफल हुए।
यह भी पढ़ें

आजम खान के बेटे समेत 400 लोगों पर दर्ज हुई FIR तो अब्दुल्ला आजम ने दे दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि पिछले काफी समय से स्थानीय लोगों द्वारा कुछ ऐसी शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग ऑटो में यात्रियों को बैठा लेते हैं और उनके साथ एकांत में जाते ही लूटपाट की वारदात को अंजाम दे डाले हैं। हाल में ही साहिबाबाद इलाके में ऐसा मामला सामने आया था। जिसके बाद से पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और इस गैंग की तलाश में जुट गई।
मंगलवार को थाना साहिबाबाद पुलिस को सूचना मिली कि तीन शातिर बदमाश एक नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और एक गाड़ी में सवार होकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर ही सीधा फायर कर दिया। इसी दौरान पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षा के उद्देश्य से बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की गई जो कि एक बदमाश को जा लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।
यह भी पढ़ें

लाखों घर खरीदारों की समस्या लेकर पीएमओ पहुंचा फ्लैट बायर्स संगठन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दिया ज्ञापन

इस दौरान इसके दो अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान मेहराज के रूप में हुई है। जिस पर ₹25000 का इनाम भी घोषित है। इसके द्वारा हाल में ही कुछ सवारियों के द्वारा लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिन्हें मेहराज द्वारा कबूल कर लिया गया है। बाकी इसका अन्य अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

Hindi News / Ghaziabad / पुलिस और बदमाशों के बीच फिर मुठभेड़, 25 हजार के इनामी को लगी गोली, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.