यह भी पढ़ें
आजम खान के बेटे समेत 400 लोगों पर दर्ज हुई FIR तो अब्दुल्ला आजम ने दे दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि पिछले काफी समय से स्थानीय लोगों द्वारा कुछ ऐसी शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग ऑटो में यात्रियों को बैठा लेते हैं और उनके साथ एकांत में जाते ही लूटपाट की वारदात को अंजाम दे डाले हैं। हाल में ही साहिबाबाद इलाके में ऐसा मामला सामने आया था। जिसके बाद से पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और इस गैंग की तलाश में जुट गई। मंगलवार को थाना साहिबाबाद पुलिस को सूचना मिली कि तीन शातिर बदमाश एक नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और एक गाड़ी में सवार होकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन उन्होंने रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर ही सीधा फायर कर दिया। इसी दौरान पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षा के उद्देश्य से बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की गई जो कि एक बदमाश को जा लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा।
यह भी पढ़ें