ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, इसी महीने लागू होगी ये योजना, जानें पूरी डिटेल जवाबी कार्रवाई में तीनों गोतस्कर घायल SP सिटी (फर्स्ट) निपुण अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे थाना विजयनगर की जल निगम पुलिस चौकी क्षेत्र में टीम चेकिंग कर रही थी। तभी एक सिल्वर रंग की स्कॉर्पियो सामने से आती दिखाई दी। जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, जिसके अंदर एक गाय मौजूद थी तो गोतस्कर स्कॉर्पियो को तेज स्पीड से भगाने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो एक पेड़ से जा टकराई। SP ने बताया, पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें विजयनगर थाने का एक सिपाही दीपक कुमार हाथ में गोली लगने से जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी। जिसमें तीनों गोतस्करों को गोली लगी है।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर से फिर दो बदमाश हुए लंगड़े, स्टोर मैनजर से की थी लूटपाट अपराधियों पर दर्ज हैं 23 मुकदमे आरोपियों की पहचान जीशान निवासी फलावदा मेरठ, सद्दाम और कासिम निवासी मुरादनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपियों से तीन तमंचे, कारतूस, स्कॉर्पियो, गाय, पशुओं को बेहोश करने की दवा, रस्सी और पशु काटने के औजार बरामद हुए हैं। तीनों अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में करीब 23 मुकदमे दर्ज हैं।