गाज़ियाबाद

बिजली विभाग ने बकाएदारों को दी बड़ी राहत, अब बिजली बिल बकाया होने पर नहीं कटेगा कनेक्शन

पीवीवीएनएल ने अब बिजली के बकाएदारों को बिल जमा करने में छूट देने का फैसला किया है। जिसके तहत अब बकाएदारों के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे और उनको छूट दी जाएगी।

गाज़ियाबादOct 20, 2021 / 03:13 pm

Nitish Pandey

गाजियाबाद. बिजली विभाग ने बकाएदारों को बकाया जमा करने के लिए बड़ी राहत दी है। गाजियाबाद मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि कुछ ऐसी ही व्यवस्था की गई है। इसके तहत अब बकाएदारों का कनेक्शन नहीं कटेगा, लेकिन उनको बकाए का भुगतान करना होगा। संबंधित उपखंड के अधिकारियों से मिलकर बकाए की किश्त बनवानी होगी। तय समय में भुगतान का वायदा करना होगा। इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारी यह भी कोशिश करेंगे कि बकाएदारों का सरचार्ज भी कुछ कम हो सके, जिससे उनको और राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्राले ने बाइक सवार दंपती को कुचला

घर-घर जाकर बकायेदारों को करेंगे प्रेरित

बिजली विभाग के कर्मचारियों से कहा गया है कि वे बकाएदारों को सूची तैयार करेंगे। इसे लेकर वह बकाएदारों के घर पर दस्तक देंगे। उनकी लाइन नहीं काटेंगे, बल्कि उनको बकाए के भुगतान के लिए प्रेरित करेंगे। बताएंगे कि उपखंड अधिकारी से मिलकर कैसे आसान किश्तों में बकाए का भुगतान किया जा सकता है। इससे जहां एक साथ बकाए की राशि नहीं जमा करनी पड़ेगी, वहीं धीरे-धीरे पूरा बकाया भी जमा हो जाएगा।
बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ही चलेगा अभियान

सभी उपखंड के एसडीओ और जेई को निर्देश दिया गया है कि वे बकाएदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने का कोई अभियान नहीं चलाएंगे। सिर्फ बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। कौन-कौन से फीडर हाई लाइन लास वाले हैं, उसे चिह्नित कर प्रवर्तन दल के साथ वहां अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी करने की भी बात कही गई है।
यह भी पढ़ें

बारिश के बाद मंडराया बाढ़ का खतरा, गंगा किनारे बसे ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

Hindi News / Ghaziabad / बिजली विभाग ने बकाएदारों को दी बड़ी राहत, अब बिजली बिल बकाया होने पर नहीं कटेगा कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.