क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने थामा इस पार्टी का दामन, लड़ सकती हैं चुनाव जानकारी के मुताबिक, कविनगर थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर में हाल ही में देर रात एक दंपती कार में बैठा हुआ था। इस दौरान यहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पति-पत्नी से बदसलूकी शुरू कर दी और मारपीट करते हुए दोनों को थाने ले आए। दंपति का आरोप है कि थाने में उन्हें थर्ड डिग्री टार्चर करते हुए पुरूष के प्राइवेट पार्ट पर बिजली का करंट लगाया गया। मामला तूल पकड़ने के बाद शुरुआती जांच में ही साफ हो गया था कि मामले में दरोगा दोषी है और लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी और एसएसआई को भी एसएससी ने निलंबित कर दिया था। पीड़ित दंपति पर पति-पत्नी होने के बावजूद अभद्र टिप्पणियां की गई थीं, जिससे पीड़ित दंपति काफी आहत है। अपने साथ हुए इस अत्याचार से पीड़ित दंपति अब चाहता है कि उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ मिले और आरोपी पुलिसकर्मी भी उसी दौर से गुजरे, जिससे वे गुजरे हैं।
सपा को अब तक का सबसे बड़ा झटका, अखिलेश यादव का साथ छोड़ इस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे आजम खान! बता दें कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मामला महिला आयोग तक भी पहुंच चुका है। महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह गाजियाबाद पहुंची थीं और दंपति को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बुलाकर उनका पक्ष जाना। इस दौरान दंपति ने साफ कहा कि पुलिसकर्मियों को सिर्फ निलंबित करने से काम नहीं चलेगा। आरोपी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें बर्खास्त किया जाए।