गाज़ियाबाद

Ghaziabad : आरोपी प्रवेश की मौसी का दावा, मौलवी के ताबीज से गिरा 6 माह का गर्भ, लेकिन मारपीट और दाढ़ी काटने की बात गलत

बुजुर्ग से मारपीट के मुख्य आरोपी की मौसी बोली- तीन महीने से घर आ रहा था बुजुर्ग मौलवी, प्रवेश की पत्नी का गर्भ गिरने और घर में परेशानी शुरू होने पर मारे थे सिर्फ दो थप्पड़।

गाज़ियाबादJun 16, 2021 / 02:30 pm

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. लोनी इलाके में बुजुर्ग से मारपीट और दाढ़ी काटे जाने के मामले में पुलिस ने जहां एक तरफ ट्विटर के अलावा 8 अन्य लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं, मामले के मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर की मौसी घटना को सिरे से खारिज कर दिया है। प्रवेश गुर्जर की मौसी फूवती का कहना है कि जिस तरह से मामले दर्शाया गया है, वैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि न तो यहां बुजुर्ग से मारपीट की गई और न ही दाढ़ी काटी गई थी। यह पूरा मामला अलग तरह से ही बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद : बुजुर्ग से पिटाई के मामले में Twitter समेत 9 पर FIR

फूलवती ने बताया की अब्दुल समद एक मौलवी है, जो कई तरह के ताबीज बनाता है। उन्होंने बताया कि प्रवेश की पत्नी का गर्भ नहीं ठहरता था। इसके अलावा अन्य कई बातों से प्रवेश परेशान चल रहा था तो उसके दोस्त इंतजार ने अब्दुल समद नाम के मौलवी से मिलवाया था। करीब तीन महीने से मौलवी का प्रवेश के घर आना-जाना था। उसी ने प्रवेश को ताबीज बना कर दिए थे, लेकिन इसका असर एकदम उल्टा हुआ। प्रवेश की पत्नी का छह माह का गर्भपात हो गया और अन्य कई तरह की परेशानियां घर में शुरू हो गईं।
जब अब्दुल समद और इंतजार घर आए थे तो यहां उसके साथ केवल कहासुनी हुई थी। हालांकि उस दौरान दो थप्पड़ भी मौलवी को मारे गए थे। उन्होंने कहा कि मामले को जिस तरह से बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है, यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ था। उन्हाेंने कहा की जमकर मारपीट और दाढ़ी काटने की बात यहां नहीं हुई। उन्होंने खुद ही मामले को बड़ा बनाया है।
यह भी पढ़ें- ताबीज का असर उल्टा होने पर की गई थी मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई, दाड़ी काटने वाले युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- बुजुर्ग से मारपीट और दाढ़ी काटने के मामले में राहुल के ट्वीट पर सीएम योगी का पलटवार, ओवैसी ने की ये मांग

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad : आरोपी प्रवेश की मौसी का दावा, मौलवी के ताबीज से गिरा 6 माह का गर्भ, लेकिन मारपीट और दाढ़ी काटने की बात गलत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.