यह भी पढ़ें
आजम के गढ़ में जया ने इनके साथ मनाई ईद, उपचुनाव को लेकर किया खुलासा
बताते चलें कि गाजियाबाद के विजयनगर इलाके की सिद्धार्थ विहार कॉलोनी में काफी पुरानी ईदगाह बनी हुई है। जहां पर बहुत पुराने समय से लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचते हैं। देश में चांद देखने के बाद ही गाजियाबाद में भी ईद का त्यौहार बड़े ज़िया से मनाया जा रहा है। हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सिद्धार्थ विहार स्थित ईदगाह पहुंचकर देश के लिए चैन अमन की दुआ मांगते हुए नमाज अता की। खासतौर से यहां छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ईद की नमाज अदा करने पहुंचे। यह भी पढ़ें : ईद पर बिगड़ते बचा इस शहर का माहौल, बड़े पैमाने पर मिले गौवंशीय पशुओं के शव इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से खुद एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने दौरा किया। जहां जगह-जगह पुलिस पिकेट भी तैनात कराई गई और भारी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अता की गई। ईद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए नगर निगम कर्मचारी भी मौजूद रहे और तमाम सुविधाएं ईदगाह के अलावा उस रास्ते पर भी की गई। जहां से नमाज अता करने वाले लोगों का आना-जाना रहा। जिस रास्ते से लोगों का आना-जाना रहा नगर निगम द्वारा पानी का छिड़काव कराया गया। इसके अलावा जगह-जगह करीब 6 पानी के टैंकर भी खड़े किए गए।