गाज़ियाबाद

RRB की Official Site से ऐसे करे RRB GROUP D EXAM 2018 के Admit Card, जाने क्या है पूरा Process

आप Railway Recruitment Board की Official Site पर लॉगिन कर के RRB GROUP D EXAM 2018 के Admit Card डाउनलोड कर सकते है,

गाज़ियाबादSep 17, 2018 / 05:17 pm

Iftekhar

RRB GROUP D EXAM 2018: ऐसे करें Admit Card डाउनलोड

गाजियाबाद. भारतीय रेल भर्ती बोर्ड RRB की ओर से RRB Group D Level का एडमिट कार्ड गुरुवार को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड RRB की वेबसाइट्स से किसी भी वक्त डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्‍यर्थी मॉक टेस्‍ट के जरिए खुद का आकलन भी कर सकते हैं। इस मॉक टेस्ट के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि उन्हें परीक्षा में सफल होने के लिए अभी और कितनी मेहनत करने की जरूरत है। इसके साथ ही आप यह भी चेक कर सकते हैं कि अभी आपको किन विषयों का अध्ययन करना चाहिए, ताकि परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों को हल करने में सहूलियत हो। यहां पर हम हम आपको सबसे पहले बताएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका। इसके बाद हम आपोक बताएंगे कि कैसे आप मॉक टेस्ट दे सकते हैं।

नौकरी और लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली फर्जी कंपनी का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार

RRB Railway Group D Admit Card 2018 ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप-1- सबसे पहले आप www.rrbahmedabad.gov.in या www.rrbajmer.gov.in या www.rrbald.nic.in या www.rrbbpl.nic.in या इसके इलावा RRB Ahmedabad, Ajmer
Allahabad, Bangalore, Bhopal, Bhubaneshwar, Bilaspur, Chandigarh, Chennai, Gorakhpur,Guwahati, Jammu, Kolkata, Malda, Mumbai, Muzaffarpur, Patna, Ranchi, Secunderabad, Siliguri, Trivendrum में से किसी भी रेलवे जोन की वेबसाइट पर जाएं और होम पेज से “CBT for Level 1 posts under CEN 02/2018” एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

ठगी के लिए बनाई कंपनी, सैलरी पर रखे गए लड़के-लड़कियां, जब हुआ खुलासा तो पुलिस भी रह गई सन्न

स्टेप-2 इसके बाद अपनी डिटेल्स (( यूजर आईडी व जन्मतिथि) सबमिट कर लॉगइन करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। अपने इस एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर एक फोटो आईडी प्रूफ भी लेकर जाएं।

CM योगी ने प्रदेश के युवाओं को दी बड़ी सौगात, इस विभाग में आएगी 50 हजार नौकरियां

ऐसे दें मॉक टेस्ट
RRB Group D की परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2018 तक पूरे देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित होने जा रही है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने मॉक टेस्ट लिंक भी जारी किया है। उम्मीदवार इस मॉक टेस्ट लिंक पर अपने टेस्ट की तैयारी कर सकते हैं। मॉक टेस्ट प्रैक्टिस के लिए भी आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की किसी भी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर दिए गए लिंक “Click here for the mock test link for CBT for Level-1 posts under CEN 02/2018.” के लिंक पर क्लिक करें। यूजर डिटेल्स डालने के बाद लॉगइन करें। इसके बाद आप मॉक टेस्ट अटेंप्ट कर सकते हैं।

 

 

Hindi News / Ghaziabad / RRB की Official Site से ऐसे करे RRB GROUP D EXAM 2018 के Admit Card, जाने क्या है पूरा Process

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.