गाज़ियाबाद

शर्मनाक: Operation Theatre में ही Doctors ने जमकर की Party, फोटो हुए वायरल

Highlights:
-Doctor की विदाई समारोह का किया गया आयोजन
-मामला Ghaziabad District Hospital का है
-जांच के बाद कार्रवाई के दिए गए आदेश

गाज़ियाबादJun 13, 2020 / 10:59 am

Rahul Chauhan

गाजियाबाद। जहां एक तरफ समूचा देश Covid0-19 महामारी की मार झेल रहा है, वहीं दूसरी तरफ Ghaziabad में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, Ghaziabad MMG District Hospital के Operation Theatre में पूर्व चिकित्सा अधीक्षक के विदाई समारोह Celebration डॉक्टरों द्वारा मनाया गया। इस दौरान एक Doctor द्वारा इसका विरोध भी किया गया, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। वहीं मामला सीएमएस के संज्ञान में आया तो जांच के आदेश दिए गए।
यह भी पढ़ें

दवा विक्रेताओं के लिए गाइड लाइन जारी Symptoms के आधार पर नहीं दे सकेंगे दवाइयां

बता दें गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक रविंद्र राणा की विदाई पर डॉक्टरों द्वारा पार्टी की गई। आश्चर्य की बात यह है कि वहां के डॉक्टरों द्वारा यह पार्टी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ही की गई। इस दौरान ऑपरेशन थिएटर के डॉक्टर द्वारा इसका विरोध भी किया गया। लेकिन वहां मौजूद पार्टी करने वाले अन्य डॉक्टरों की ज्यादा संख्या होने के कारण उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें

मेरठ में जन्मे Doctor ने America में किया कमाल, पहली बार Covid-19 मरीज का हुआ Lung Transplant

जिसके बाद उस डॉक्टर द्वारा किसी तरह फोटो ले लिए गए और इसकी शिकायत मौजूदा सीएमएस से की गई। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ता चला गया और अब सीएमएस ने इस पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं सीएमएस के द्वारा यह भी कहा गया है कि इस पूरे मामले में दोषी पाए जाने पर वहां मौजूद सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कोरोना कर्मवीर भी आए संक्रमण की चपेट में, 123 पहुंची मरीजों की संख्या

https://youtu.be/zNLLQ_nVl90
मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है। फिलहाल जांच के आदेश दिए गए हैं। इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। जो फोटो दिखाई गई है, यदि जांच में यह सही पाया जाता है तो उस वक्त जो भी लोग वहां मौजूद रहे हैं उनके खिलाफ अवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ghaziabad / शर्मनाक: Operation Theatre में ही Doctors ने जमकर की Party, फोटो हुए वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.