कैराना में लोकदल प्रत्याशी को जिताने के लिए मैदान में उतरेगें इस शहर के 20 दिग्गज उधऱ मामले की महिला विधायक की तरफ से एसएसपी से शिकायत की गई । डिबाई विधायक ने धमकी मिलने की जानकारी फैक्स के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कर दी है। लखऩऊ तक एक बार फिर से मामला पहुंचने के बाद में अब पुलिस हरकत में आई है।
यूपी के इस शहर में पॉल्यूशन फ्री होगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट
गाजियाबाद में रहती है विधायक
डिबाई की विधायक अनीता लोधी अपने परिवार के साथ इंदिरापुरम थाना इलाके के वैशाली में रामपस्थ सोसाइटी के पर्ल कोर्ट ब्लॉक में रहती है। जब उनके फोन पर एसएमएस आया तो वो यहीं अपने फ्लैट में थी। अपनी विधानसभा के साथ समय समय पर वो यहां आती रहती है। इस तरीके की धमकी मिलने से पूरा परिवार सहमा हुआ है।
गाजियाबाद में रहती है विधायक
डिबाई की विधायक अनीता लोधी अपने परिवार के साथ इंदिरापुरम थाना इलाके के वैशाली में रामपस्थ सोसाइटी के पर्ल कोर्ट ब्लॉक में रहती है। जब उनके फोन पर एसएमएस आया तो वो यहीं अपने फ्लैट में थी। अपनी विधानसभा के साथ समय समय पर वो यहां आती रहती है। इस तरीके की धमकी मिलने से पूरा परिवार सहमा हुआ है।
देश की सबसे लंबी एलिवेटिड रोड खुद अपने लिए बनाएगी बिजली व्हाट्स एप पर भेजी ये धमकी
विधायक डिबाई अनीता लोधी ने बताया कि उनके फोन के व्हाट्सएप्प पर एक धमकी भरा मैसेज आया। इसमें धमकी देने वाले ने खुद को अली बुद्धेश भाई बताते हए कहा कि हम आपके साथ लम्बे गपशप बनाने के लिए यहां नही है। अगर परिवार की सलामती चाहती हो तो तीन दिन के भीतर दस लाख रूपये की व्यवस्था करे। मुझे पता है आप रूपयों का बंदोबस्त नहीं करोगें जब तक परिवार के किसी शख्स को मरा नहीं देखती। आपके पास तीन दिन का समय है, मेरा आदमी आपके करीब है। इसके लिए अपना समय बर्बाद मत करो।
विधायक डिबाई अनीता लोधी ने बताया कि उनके फोन के व्हाट्सएप्प पर एक धमकी भरा मैसेज आया। इसमें धमकी देने वाले ने खुद को अली बुद्धेश भाई बताते हए कहा कि हम आपके साथ लम्बे गपशप बनाने के लिए यहां नही है। अगर परिवार की सलामती चाहती हो तो तीन दिन के भीतर दस लाख रूपये की व्यवस्था करे। मुझे पता है आप रूपयों का बंदोबस्त नहीं करोगें जब तक परिवार के किसी शख्स को मरा नहीं देखती। आपके पास तीन दिन का समय है, मेरा आदमी आपके करीब है। इसके लिए अपना समय बर्बाद मत करो।
लोकसभा चुनाव से वापसी की तैयारी में कांग्रेस, जीत के लिए करेगी ये काम एसएसपी का कहना
एसएसपी गाजियाबाद वैभव कृष्ण ने बताया कि एमएलए अनीता लोधी ने जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात बताई है। गंभीरता के साथ में इसकी जांच कराई जा रही है। लगातार पुलिस की टीम इसके लिए लगी हुई है जल्द ही ऐसी हरकत करने वाले को पकड़ लिया जाएगा।
एसएसपी गाजियाबाद वैभव कृष्ण ने बताया कि एमएलए अनीता लोधी ने जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात बताई है। गंभीरता के साथ में इसकी जांच कराई जा रही है। लगातार पुलिस की टीम इसके लिए लगी हुई है जल्द ही ऐसी हरकत करने वाले को पकड़ लिया जाएगा।